scorecardresearch
 

प्लेन के टॉयलेट में छिपकर सिगरेट पी रहा था शख्स, जानें कितना बड़ा है गुनाह, क्या हो सकता है एक्शन?

आजकल फ्लाइट में यात्रियों की अजीबोगरीब हरकतें सामने आ रहीं हैं. कभी कोई यात्री शराब के नशे में पेशाब कर दे रहा है, तो कभी क्रू मेंबर्स के साथ बदसलूकी. अब फ्लाइट के टॉयलेट में एक शख्स सिगरेट पीते हुए पकड़ा गया है. उसके खिलाफ मुंबई पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. जानिए फ्लाइट में सिगरेट पीना कितना बड़ा गुनाह है?

Advertisement
X
सिगरेट पीने की घटना लंदन से मुंबई आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में हुई है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
सिगरेट पीने की घटना लंदन से मुंबई आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में हुई है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

फ्लाइट के टॉयलेट में सिगरेट पीने वाले शख्स के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. शख्स पर न सिर्फ फ्लाइट में सिगरेट पीने का आरोप है, बल्कि दूसरे यात्रियों और क्रू मेंबर्स के साथ बदतमीजी करने का भी आरोप है. 

ये घटना लंदन से मुंबई आ रही एअर इंडिया की फ्लाइट में हुई. आरोपी शख्स का नाम रमाकांत है, जो भारतीय मूल का अमेरिकी नागरिक है. 

मुंबई पुलिस के मुताबिक, आरोपी शख्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 336 और एयरक्राफ्ट एक्ट 1937 की धारा 22, 23 और 25 के तहत केस दर्ज किया गया है.

क्या हुआ था फ्लाइट में?

- एअर इंडिया के क्रू मेंबर ने पुलिस को बताया, 'फ्लाइट में स्मोकिंग अलाउ नहीं है, लेकिन जब वो वॉशरूम गया तो अलार्म बज उठा. ये सुनकर क्रू जब वॉशरूम गई तो वहां देखा कि उसके हाथ में सिगरेट थी. हमने तुरंत उसकी सिगरेट फेंक दी.'

- उन्होंने बताया, 'इसके बाद रमाकांत क्रू मेंबर्स पर चिल्लाने लगा. जैसे-तैसे हमने उसे उसकी सीट पर बैठाया. लेकिन थोड़ी देर बाद उसने विमान का दरवाजा खोलने की कोशिश की. उसके बर्ताव की वजह से सभी यात्री डर गए थे. वो हमारी सुनने को तैयार नहीं था और लगातार हल्ला मचा रहा था. इसके बाद हमने उसके हाथ-पैर बांधकर सीट पर बैठा दिया.'

Advertisement

- पुलिस ने बताया कि आरोपी यात्री यहां भी नहीं रुका और अपना सिर पटक रहा था. पुलिस के मुताबिक, 'विमान में बैठे एक यात्री (पेशे से डॉक्टर) ने उसे चेक किया. तब रमाकांत ने कहा कि उसके बैग में कुछ दवाइयां रखीं हैं. उसके बैग में दवाएं तो नहीं थीं, लेकिन एक ई-सिगरेट मिली थी.'

- पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. साथ ही उसके सैम्पल भी जांच के लिए भेज दिए हैं, ताकि पता चल सके कि वो किसी मानसिक रोग से तो पीड़ित नहीं है.

- एअर इंडिया के प्रवक्ता ने भी इस घटना की पुष्टि की है. एअर इंडिया ने बताया कि लंदन से मुंबई आ रही फ्लाइट (AI130) में एक यात्री टॉयलेट में स्मोकिंग करते हुए पकड़ा गया था. ये फ्लाइट 10 मार्च को लौट रही थी. 

फ्लाइट में स्मोकिंग को लेकर क्या है नियम?

- इंडियन एयरक्राफ्ट एक्ट 1937 की धारा 25 में लिखा है कि फ्लाइट में स्मोकिंग करने पर पूरी तरह से रोक है. विमान में पायलट, क्रू मेंबर्स और यात्री स्मोकिंग नहीं कर सकते. 

- हालांकि, इस नियम में ये भी लिखा है कि कुछ मामलों में अगर केंद्र सरकार की ओर से निर्देश मिलता है तो फिर स्मोकिंग की जा सकती है.

Advertisement

क्या एक्शन हो सकता है?

- एयरक्राफ्ट रूल्स के मुताबिक, फ्लाइट में हुड़दंग करने, शराब पीने, ड्रग्स लेने या स्मोकिंग करने, गाली-गलौज करने पर यात्री को यात्रा करने से रोका जा सकता है या फिर विमान से उतारा जा सकता है.

- नियम 23 के मुताबिक, अगर कोई यात्री शराब या ड्रग्स के नशे में फ्लाइट या दूसरे यात्रियों की सुरक्षा को खतरे में डालता है, धमकाता है, गाली-गलौज करता है या हुड़दंग करता है तो उसे विमान से उतारा जा सकता है.

उड़ान पर बैन भी लग सकता है

- डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने 2017 में गाइडलाइन जारी की थी. इसमें बुरे बर्ताव को तीन कैटेगरी में बांटा था. 

- इसके तहत, गलत बर्ताव करने वाले यात्री को तीन महीने से लेकर दो साल या फिर हमेशा के लिए 'नो फ्लाई लिस्ट' में डाला सकता है. 

- फ्लाइट में शराब या ड्रग्स के नशे में धुत होकर हुड़दंग करना, स्मोकिंग करना, पायलट की बात न मानना, धमकाना, गाली-गलौज करना, क्रू मेंबर के काम में दखल डालना, ये सब बुरे बर्ताव में आता है. दोषी पाए जाने पर यात्री के उड़ान भरने पर बैन लगा दिया जाता है.

 

Advertisement
Advertisement