scorecardresearch
 

'INDIA ब्लॉक फिलहाल सरकार बनाने की कोशिश नहीं करेगा', खड़गे ने खत्म किया सस्पेंस

बैठक के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए खड़गे ने कहा, 'INDIA ब्लॉक के घटक हमारे गठबंधन को मिले भारी समर्थन के लिए देश के लोगों को धन्यवाद देते हैं. लोगों के जनादेश ने भाजपा और उनकी नफरत और भ्रष्टाचार की राजनीति को करारा जवाब दिया है.

Advertisement
X
बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब होते INDIA ब्लॉक के नेता
बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब होते INDIA ब्लॉक के नेता

बुधवार को INDIA ब्लॉक की मीटिंग खत्म होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जनता से गठबंधन का समर्थन करने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि INDIA ब्लॉक पीएम मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा के फासीवादी शासन के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगा. उन्होंने कहा, INDIA ब्लॉक फिलहाल सरकार बनाने की कोशिश नहीं करेगा.

'जनादेश भाजपा और उनकी नफरत के खिलाफ' 
बैठक के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए खड़गे ने कहा, 'INDIA ब्लॉक के घटक हमारे गठबंधन को मिले भारी समर्थन के लिए देश के लोगों को धन्यवाद देते हैं. लोगों के जनादेश ने भाजपा और उनकी नफरत और भ्रष्टाचार की राजनीति को करारा जवाब दिया है. यह भारत के संविधान की रक्षा और महंगाई, बेरोजगारी और क्रोनी कैपिटलिज्म के खिलाफ और लोकतंत्र को बचाने के लिए जनादेश है. INDIA ब्लॉक मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा के फासीवादी शासन के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगा.'

खड़गे ने कहा, 'लोग चाहते हैं कि भाजपा अब शासन न करे. हम इसका ख्याल रखते हुए लोगों की इच्छा को पूरा करने के लिए सही समय पर उचित कदम उठाएंगे. यह हमारा निर्णय है और हम इन बिंदुओं पर पूरी तरह सहमत हैं और हम लोगों से किए गए वादों को पूरा करेंगे.'

Advertisement

बैठक में ये नेता हुए शामिल
कांग्रेस अध्यक्ष के घर पर आयोजित INDIA ब्लॉक की बैठक में गठबंधन में शामिल कई नेताओं ने हिस्सा लिया. बैठक में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी और जेएमएम विधायक कल्पना सोरेन और एनके प्रेमचंद्रन शामिल हुए.

इसके अलावा बैठक में आप सांसद राघव चड्ढा, राजद नेता तेजस्वी यादव, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी, राकांपा प्रमुख शरद पवार, सुप्रिया सुले, दीपांकर भट्टाचार्य और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन बैठक में हिस्सा लेने वाले नेताओं में शामिल थे.

बैठक के बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, 'हमने तय किया है कि यह जनादेश बढ़ते फासीवाद और संविधान को नष्ट करने वालों के खिलाफ है. सही समय पर हम लोगों की सरकार बदलने की इच्छा को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ेंगे.'

इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के राष्ट्रीय महासचिव पीके कुन्हालीकुट्टी ने कहा कि उनके (भाजपा) पास पर्याप्त बहुमत नहीं है और इंडिया ब्लॉक उचित समय का इंतजार करेगा.

कोंगुनाडु मक्कल देसिया कच्ची के महासचिव ईआर ईश्वरन ने कहा, 'जनादेश स्पष्ट रूप से INDIA ब्लॉक के लिए है. लेकिन स्थिति अनुकूल नहीं है और संख्या हमारे साथ नहीं है.'

Advertisement

जनादेश भाजपा सरकार के खिलाफ: दीपांकर भट्टाचार्य
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा, 'यह फ्रूटफुल बैठक थी. हमने अपने चुनाव अभियान का समर्थन करने के लिए लोगों को धन्यवाद देते हुए एक प्रस्ताव पारित किया और कहा कि जनादेश पूरी तरह से भाजपा सरकार के खिलाफ है.'

लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 240 सीटें जीतीं. 2019 में BJP को 303 सीटें मिली थीं. दूसरी ओर कांग्रेस ने 99 सीटों पर जीत दर्ज की. भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन NDA ने 292 सीटें जीतीं, जबकि INDIA ब्लॉक ने 230 का आंकड़ा पार कर लिया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement