scorecardresearch
 

'मोदी का अडानी से कुछ रिश्ता है तभी...', प्रधानमंत्री पर मल्लिकार्जुन खड़गे का वार

कांग्रेस के अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किए जाने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर जमकर हमला बोला. मल्लिकार्जुन खड़गे ने अडानी मुद्दे से लेकर राहुल गांधी के बयान तक, सरकार पर चुन-चुनकर हमला बोला.

Advertisement
X
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (फाइल फोटोः पीटीआई)
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (फाइल फोटोः पीटीआई)

संसद के चालू बजट सत्र के दौरान विपक्ष अडानी मुद्दे को लेकर सरकार पर हमलावर रहा. बजट सत्र के दूसरे चरण में सत्तापक्ष ने भी राहुल गांधी को निशाना पर लिया और विपक्ष पर काउंटर अटैक किया. बजट सत्र के दूसरे चरण में दोनों सदनों की कार्यवाही हंगामे से प्रभावित रही. गुरुवार को लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार पर जमकर हमला बोला.

कांग्रेस अध्यक्ष ने केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार लोकतंत्र को लेकर बहुत बातें करती है लेकिन जो कहती है, उसके मुताबिक चलती नहीं. उन्होंने कहा कि 50 हजार करोड़ रुपये का बजट सिर्फ 12 मिनट में बिना चर्चा के पास किया गया. खड़गे ने कहा कि वो (सत्तापक्ष के लोग) हमेशा कहते रहे कि विपक्ष को इंट्रेस्ट नहीं है सदन चलने देने में. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही में बाधा तो सत्तापक्ष के कारण पड़ी.

उन्होंने कहा कि हम जब भी बोलने के लिए खड़े होते थे, वे हमको बोलने नहीं देते थे. खड़गे ने कहा कि मैं भी 52 साल के संसदीय जीवन में देख रहा हूं. पांच साल लोकसभा में भी विपक्ष का नेता रहा, दो साल से राज्यसभा में भी हूं. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि विधानसभा में भी रहा लेकिन ऐसा वक्त कभी नहीं आया जब सत्ताधारी पार्टी ने सदन नहीं चलने दिया हो. उन्होंने कहा कि हमने अडानी का जो मुद्दा उठाया, 18-19 पार्टियां एक होकर के. सवाल था कि अडानी को इतना महत्व क्यों दिया जा रहा?

Advertisement

एक व्यक्ति को इतना आगे क्यों बढ़ा रहे मोदीजी?

खड़गे ने कहा कि अडानी की कंपनी ने सरकार से पैसा लिया, एलआईसी से पैसा लिया और सरकार की संपत्ति खरीदी. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसे बनाते गए, बनाते गए. पिछले ढाई साल में इतनी संपत्ति अर्जित करने वाला उद्योगपति देश या विदेश में कोई नहीं होगा. खड़गे ने कहा कि मोदीजी एक व्यक्ति को इतना आगे क्यों बढ़ा रहे हैं. एयरपोर्ट, पोर्ट, जमीन भी नहीं छोड़ी. एक ही व्यक्ति को अमीर बनाया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि ये सारे सवाल हम संसद में पूछना चाहते थे. खड़गे ने कहा कि लोकसभा में राहुल गांधी ने पूछा था कि अडानी की संपत्ति केवल ढाई साल में इतनी कैसे बढ़ी, इस पर चर्चा हो. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ये मुद्दा लगातार उठा रहे थे कि अडानी आपके साथ फॉरेन ट्रिप में कितनी बार गए, किन-किन देशों के प्रधानमंत्री, मंत्री से मुलाकात किए. आपकी वजह से उनको कौन-कौन से ऑर्डर मिले, कैसे मिले. इसकी चर्चा होनी चाहिए.

जेपीसी में अधिक होते उनके ही सदस्य

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इसीलिए हम जेपीसी की मांग कर रहे थे. इससे उनको कोई नुकसान नहीं होना था. उन्होंने कहा कि उनके पास दो-तिहाई बहुमत था. खड़गे ने कहा कि जेपीसी में भी उनके मेंबर ज्यादा होते. खड़गे ने कहा कि हमारे लोग जेपीसी में कम होते लेकिन हमें अडानी मामले से जुड़े कागजात जांचने का मौका मिलता.

Advertisement

उन्होंने कहा कि हमारी मांग को नकार दिया गया. राहुल गांधी को लेकर कहा खड़गे ने कहा कि वे लगातार सवाल उठा रहे थे इसीलिए उनके विदेश के एक इंटरव्यू का हवाला देकर मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए ये लोग (सत्तापक्ष) हो-हल्ला करने लगे कि विदेश जाकर ऐसा बोला-वैसा बोला, माफी मांगो-माफी मांगो. खड़गे ने कहा कि मुझे लगता है कि दाल में कुछ काला है.

पीएम मोदी का अडानी से कुछ रिश्ता है

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि उनका अडानी से कुछ रिश्ता है तभी तो वे जांच से डर रहे हैं. उन्होंने तंज करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री तो भ्रमण में ही रहते हैं, वे तो सत्र के दौरान संसद में आते ही नहीं. खड़गे ने कहा कि वे लगातार यहां-वहां के दौरे करते हैं और सवालों के जवाब नहीं देते.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पुरानी ट्रेन को नए कोच के साथ हरी झंडी दिखाते हैं. खड़गे ने तंज करते हुए कहा कि क्या ये प्रधानमंत्री का काम है कि एक ट्रेन को हरी झंडी दिखाए. उन्होंने कहा कि ये काम स्थानीय सांसद और अधिकारी कर सकते हैं. खड़गे ने तंज करते हुए कहा कि क्या रेल पटरी भी पीएम ने खुद डाले थे क्या. उन्होंने गणेश और कार्तिक के पृथ्वी की परिक्रमा करने से संबंधित प्रसंग का भी जिक्र किया और पीएम मोदी पर हमला बोला.

Advertisement

राहुल गांधी की अयोग्यता को लेकर स्पीकर पर साधा निशाना 

खड़गे ने राहुल गांधी की संसद की सदस्यता से अयोग्यता के मामले को लेकर भी स्पीकर और सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि स्पीकर ने राहुल गांधी को बहुत तेजी से अयोग्य घोषित कर दिया. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अमरेली के सांसद नारायण भाई कचरिया को कोर्ट ने दोषी ठहराकर तीन साल की सजा सुनाई लेकिन किसी ने अयोग्य घोषित नहीं किया. उन्होंने कहा कि हम न्याय के लिए लड़ रहे हैं, संविधान के लिए लड़ रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement