scorecardresearch
 

झारखंड में एटीएस की बड़ी कार्रवाई, अलकायदा से जुड़े आतंकवादी सहित सात गिरफ्तार

लोहरदगा के हेंजला कौवाखाप से पकड़ा गया यह आतंकवादी अलकायदा से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. एटीएस की टीम ने इसे दो हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
X
झारखंड से आतंकी गिरफ्तारी
झारखंड से आतंकी गिरफ्तारी

झारखंड में एंटी-टेररिज्म स्क्वाड (एटीएस) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राज्य के 14 अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की है, जिसमें अलकायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) आतंकी संगठन से जुड़े सात आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है. इस छापेमारी में लोहरदगा जिले के हेंजला कौवाखाप से एक आतंकवादी को दो हथियारों के साथ पकड़ा गया है, जिसकी पुष्टि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) श्रद्धा केरकेट्टा ने की है.

हेंजला में आतंकवादी की गिरफ्तारी

लोहरदगा के हेंजला कौवाखाप से पकड़ा गया यह आतंकवादी अलकायदा से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. एटीएस की टीम ने इसे दो हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और इससे अधिक जानकारी साझा नहीं की जा सकती. पुलिस भी अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.

राज्य भर में छापेमारी और गिरफ्तारियां

एटीएस की इस व्यापक कार्रवाई के तहत झारखंड के विभिन्न जिलों में 14 स्थानों पर छापेमारी की गई. इस दौरान हजारीबाग के पेलावल समेत अन्य स्थानों पर भी छापेमारी की गई, जिसमें कुल सात आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है. यह सभी आतंकी अलकायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं.

Advertisement

एटीएस की कार्रवाई से हड़कंप

इस कार्रवाई के बाद पूरे राज्य में हड़कंप मच गया है. एटीएस द्वारा की गई इस बड़ी कार्रवाई ने राज्य भर में सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है. गिरफ्तार किए गए आतंकियों से पूछताछ जारी है और पुलिस व एटीएस की टीमें मामले की गहन जांच में जुटी हैं.

इस घटना ने झारखंड में आतंकवादी गतिविधियों को लेकर चिंताओं को बढ़ा दिया है, और सुरक्षा बलों ने राज्य में अलकायदा और अन्य आतंकवादी संगठनों की गतिविधियों पर नजरें गड़ा दी हैं.

रांची, राजस्थान और यूपी में TS की छापेमारी: बड़ी आतंकी साजिश का भंडाफोड़

रांची, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में TS (टेरर सेल) द्वारा की गई छापेमारी में एक बड़ी आतंकी साजिश का खुलासा हुआ है. सूत्रों के मुताबिक, इस आतंकी मॉड्यूल का टारगेट दिल्ली समेत कई अन्य बड़े शहर थे. इन शहरों की रेकी भी पहले ही की जा चुकी थी. छापेमारी के दौरान आतंकियों के पास से बड़े पैमाने पर हथियार और अन्य संदिग्ध सामग्री बरामद हुई है, जो उनकी खतरनाक योजनाओं का संकेत देती है.

बरामद हथियार:

एक AK-47 राइफल
एक .38 बोर रिवॉल्वर
6 जिंदा कारतूस (.38 बोर)
30 जिंदा कारतूस (.32 बोर)
30 जिंदा कारतूस (AK-47)
एक डमी INSAS राइफल
एक एयर राइफल
एक लोहे का एल्बो पाइप
एक हैंड ग्रेनेड
एक की रिमोट कंट्रोल मैकेनिज्म
कुछ वायर
एक AA साइज 1.5 वोल्ट बैटरी
एक टेबल घड़ी
चार ग्राउंड शीट्स
एक टारगेट
एक कैंपिंग टेंट
कुछ बिस्कुट, एक चिप्स का पैकेट और एक पानी की बोतल

Advertisement

अब तक 6 लोगों की गिरफ्तारी 
अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और 8 अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. अधिकारियों का मानना है कि आने वाले दिनों में गिरफ्तारियों की संख्या बढ़ सकती है. इस आतंकी मॉड्यूल की गिरफ्तारी से संभावित बड़े हमलों को रोका जा सका है. TS की यह कार्रवाई आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है, जिससे देशभर में सुरक्षा बलों की सतर्कता और बढ़ेगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement