scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: BJP की पहली लिस्ट में परिवारवाद की झलक! जानें पार्टी ने पूर्व मंत्रियों के कितने बेटे-बेटियों को बनाया प्रत्याशी?

महाराष्ट्र बीजेपी ने 99 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है, जिसमें परिवारवाद को बढ़ावा देने की बात कही जा रही है. पूर्व मंत्रियों, विधायकों और सांसदों के बेटे-बेटियों और कई की पत्नी को टिकट दिया गया है. पार्टी ने इस चुनाव में कुछ नए चेहरे को भी टिकट दिया है.

Advertisement
X
रावसाहेब दानवे, नारायण राणे
रावसाहेब दानवे, नारायण राणे

बीजेपी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए 99 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है. हालांकि, इस लिस्ट को लेकर पार्टी पर परिवारवाद को बढ़ावा देने के आरोप भी लग रहे हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे के बेटे संतोष दानवे को फिर से नॉमिनेट किया गया है. वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे नितेश राणे को सिंधुदुर्ग जिले की कणकवली सीट से फिर से उम्मीदवार बनाया गया है.

बीजेपी ने श्रीजय च्वाण को बीजेपी की तरफ से नांदेड के भोकर निर्वाचन क्षेत्र से अपने पिता अशोक च्वाण की जगह पर टिकट मिला है. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक च्वाण हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए हैं और उन्हें राज्यसभा का सदस्य नियुक्त किया गया है.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र चुनाव को लेकर MVA में सीट शेयरिंग पर फंसा पेंच! उद्धव ठाकरे ने की बड़ी मांग

नेताओं के करीबियों को दिया गया टिकट

पूर्व सांसद अनिल शिरोले के पुत्र सिद्धार्थ शिरोले को पुणे की शिवाजीनगर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. चिंचवड में, दिवंगत विधायक लक्ष्मण जगताप की पत्नी अश्विनी जगताप की जगह उनके देवर शंकर जगताप को टिकट मिला है. जलगांव के रावर से अमोल जावले, और  अहलियानगर के शिर्गोंदा से प्रतिभा पाछपुते को भी उम्मीदवार बनाया गया है. अमोल दिवंगत बीजेपी विधायक हरिभाऊ जावले के पुत्र हैं, जबकि प्रतिभा बीजेपी विधायक बाबनराव पाछपुते की पत्नी हैं.

Advertisement

पूर्व बीजेपी मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री शिवाजीराव पाटिल निलंगेकर के पोते संभाजी पाटिल निलंगेकर को लातूर जिले की निलंगा सीट से फिर से उम्मीदवार बनाया गया है. बीजेपी के राज्यसभा सदस्य धनंजय महाडिक के छोटे भाई अमल महाडिक को 2014 में जीती गई कोल्हापुर दक्षिण विधानसभा सीट से दोबारा टिकट दिया है. बीजेपी के मुंबई अध्यक्ष और वर्तमान विधायक आशीष शेलार के भाई, पूर्व पार्षद विनोद शेलार को मालाड सीट से टिकट दिया गया है.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन, एनकाउंटर में मार गिराए 4 नक्सली

बीजेपी ने कुछ नए चेहरे पर भी लगाया दांव

पार्टी ने कुछ नए चेहरों को भी मैदान में उतारा है, जिनमें पूर्व मंत्री प्रकाश आवाडे के बेटे राहुल आवाडे इचलकरणजी से चुनाव लड़ेंगे. अन्य नए चेहरे में शिवाजीराव कर्डिले (राहुरी), मेघना बोर्डिकर (जिंतुर) और मौजूदा विधायक गणपत गायकवाड़ की पत्नी सुलभा गायकवाड़ को भी टिकट दिया गया है, जहां गणपत गायकवाड़ सीएम शिंदे की सेना पार्टी के कार्यकर्ता पर फायरिंग के लिए जेल की सजा काट रहे हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement