scorecardresearch
 

इंजीनियरिंग में कराना था बेटे का एडमिशन, नहीं हुआ फीस का जुगाड़ तो पिता ने दे दी जान

केरल के पथानामथिट्टा में एक शख्स ने आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या कर ली. दरअसल, उसका बेटा इंजीनियरिंग कॉलेज में चयनित हुआ था, पर एडमिशन फीस नहीं जुटा पाने से मृतक निराश था. बेटे के भविष्य की चिंता ने उन्हें ये कठोर कदम उठाने पर मजबूर किया.

Advertisement
X
आर्थिक तंगी के चलते शख्स ने की आत्महत्या (Photo: Representational Image)
आर्थिक तंगी के चलते शख्स ने की आत्महत्या (Photo: Representational Image)

केरल के पथानामथिट्टा जिले से एक शख्स द्वारा आत्महत्या की घटना सामने आई है. 47 साल के वीटी शिजो का शव मूंगमपारा जंगल में फांसी पर झूलता मिला तो हड़कंप मच गया. शिजो के इस भयानक कदम की वजह दिल तोड़ देने वाली है. पुलिस ने सोमवार को बताया कि दरअसल मृतक के बेटे का सलेक्शन इंजीनियरिंग कॉलेज में हो गया था लेकिन बेटे के एडमीशन के लिए वह रुपयों का जुगाड़ नहीं कर पा रहा था जिससे वह निराश था.

शिजो के बेटे को तमिलनाडु के एक बड़े इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला मिल रहा था, लेकिन परिवार जरूरी फीस नहीं भर पा रहा था. रिश्तेदारों ने बताया कि शिजो गंभीर आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. इस साल की शुरुआत में एक अदालत ने उनकी स्कूल टीचर पत्नी की नियुक्ति की पुष्टि की थी. ऐसे में परिवार 12 साल के बकाया वेतन का इंतजार कर रहा था.

हालांकि, उन्हें इस साल फरवरी से वेतन मिलना शुरू हो गया था, लेकिन कथित तौर पर जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) के अधिकारियों द्वारा पिछले 12 सालों से बकाया राशि देने में देरी हो रही थी. पुलिस का मानना है कि परिवार की आर्थिक तंगी और कॉलेज में दाखिले के लिए पैसे न जुटा पाने के कारण यह हादसा हुआ है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद उनका शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

---- समाप्त ----
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement