ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार और स्टील बनाने वाली प्रतिष्ठित कंपनी आर्सेलर मित्तल निप्पन स्टील इंडिया (AMNS) के बीच आज गुरुवार को एक समझौता पत्र (MoU)पर करार हो गया. इस करार के तहत राज्य के केंद्रपाड़ा जिले में आर्सेलर मित्तल 50 हजार करोड़ रुपये की लागत से 12 मिलियन टन सलाना की क्षमता वाला स्टील प्लांट स्थापित करेगा.
राज्य सरकार के अधिकारियों की ओर से इस समझौते को लेकर जानकारी दी गई. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और स्टील व्यवसायी लक्ष्मी एन मित्तल की उपस्थिति में लोकसेवा भवन में समझौता पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए.
एक अधिकारी ने बताया कि मित्तल ने इससे पहले मुख्यमंत्री पटनायक से उनके आवास नवीन निवास में मुलाकात की और अपनी कंपनी आर्सेलर मित्तल की परियोजनाओं को लेकर चर्चा की.
विश्व विख्यात उद्योगपति मित्तल ने मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से भी मुलाकात की थी.
योजनाओं को लेकर घोषणा करते हुए ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अपने एक ट्वीट में कहा था कि केंद्रपाड़ा जिले में सरकार के 'इनवेस्ट इन ओडिशा' अभियान को और बढ़ाते हुए प्रस्तावित निवेश किया जाएगा.
मित्तल कंपनी की ओर यह निवेश आदित्य मित्तल की पिता लक्ष्मी मित्तल से जिम्मेदारी संभालने के बाद उनकी भारत की पहली यात्रा के दौरान किया गया है.
आदित्य मित्तल हाल ही में आर्सेलर मित्तल के मुख्य कार्यकारी (सीईओ) के रूप में प्रमोट किए गए हैं, जबकि लक्ष्मी मित्तल कार्यकारी अध्यक्ष बनें और कंपनी की रोजाना की गतिविधियों से अलग हो गए.