scorecardresearch
 

आठ साल के बच्चे ने भारतीय सेना को दान कर दी अपनी सेविंग... एक साल तक जमा की रिश्तेदारों से मिली छोटी-बड़ी रकम

तमिलनाडु के करूर जिले में महज 8 साल के एक बच्चे ने अपनी पूरी सालभर की बचत भारतीय सेना को समर्पित कर दी. दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे ने अपने जन्मदिन, त्योहारों और पारिवारिक मौकों पर रिश्तेदारों से मिली छोटी-छोटी रकम को इकट्ठा किया था. इस धनराशि को वह अपने माता-पिता के साथ जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचा और सेना के लिए सौंप दिया.

Advertisement
X
बच्चे ने दान की अपनी सेविंग. (Representational image)
बच्चे ने दान की अपनी सेविंग. (Representational image)

तमिलनाडु के करूर जिले में रहने वाले 8 साल के बच्चे ने अपनी सालभर की जमा की गई बचत देश के जवानों को समर्पित कर दी. सेकंड क्लास में पढ़ने वाले साई धनविश नाम के इस बच्चे ने यह दान कलेक्टर ऑफिस में खुद पहुंचकर दिया. देशभक्ति और सेवा भावना से भरे इस बच्चे का संकल्प और सोच बड़ी मिसाल है.

धनविश ने एक पीले रंग के डिब्बे में पूरे साल अपने रिश्तेदारों से मिली छोटी-बड़ी रकम को जमा किया था. इस पैसे को उन्होंने हाल ही में अपने माता-पिता के साथ करूर कलेक्टर कार्यालय में पहुंचकर भारतीय सेना के नाम दान कर दिया. धनविश की पहल ने मौके पर मौजूद अधिकारियों और लोगों का दिल छू लिया.

यह भी पढ़ें: पोता होने की खुशी में दादा ने 100 गज का प्लॉट किन्नरों को दिया दान, कीमत सुनकर लोग बोले-वाह

धनविश पहले भी सेवाभावना का परिचय दे चुके हैं. उन्होंने वायनाड भूस्खलन पीड़ितों की मदद के लिए भी अपनी जमा पूंजी दान की थी. वो नियमित रूप से जरूरतमंद बुजुर्गों को मंदिरों में कपड़े और भोजन वितरित करते हैं.

धनविश का छोटा भाई जीतेश 4 साल का है. वह एक साधारण परिवार से आते हैं. धनविश के माता-पिता सतीश कुमार और पवित्रा वेल्लियानई इलाके में मछली की दुकान चलाते हैं. आर्थिक सीमाएं कभी भी इस बच्चे की सेवा भावना के आड़े नहीं आईं. धनविश ने बताया कि 29 जून को जब मेरा बर्थडे आता है, तब हर साल जरूरतमंद लोगों को खाना बांटते हैं. लोगों का कहना है कि देश की सेवा में खुद को समर्पित करने की यह भावना इस नन्हे बालक को विशेष बनाती है. उनकी सोच और कार्य आने वाली पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement