scorecardresearch
 

आर्टिकल 370, तीन तलाक का खात्मा, CAA और नोटबंदी... नड्डा ने गिनाईं मोदी सरकार की 11 साल की उपलब्धियां

बीजेपी अध्यक्ष JP नड्डा ने मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियां गिनाई हैं. उन्होंने कहा, '11 साल पहले देश तुष्टिकरण की राजनीति देख रहा था, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने इसे बदलकर जवाबदेही की राजनीति (politics of responsibility) और रिपोर्ट कार्ड की राजनीति की शुरुआत की.' 

Advertisement
X
BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा.
BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा.

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नई दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नरेंद्र मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की राजनीतिक संस्कृति को बदलकर एक नया दौर शुरू किया है, जहां तुष्टिकरण की जगह जवाबदेही, पारदर्शिता और विकास ने ले ली है. नड्डा ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार को दमदार सरकार बताया और कहा कि ये मजबूत फैसले लेने और आर्थिक अनुशासन लाने वाली सरकार है.

Advertisement

नड्डा ने कहा, '11 साल पहले देश तुष्टिकरण की राजनीति देख रहा था, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने इसे बदलकर जवाबदेही की राजनीति (politics of responsibility) और रिपोर्ट कार्ड की राजनीति की शुरुआत की.' 

उन्होंने जोर देकर कहा कि मोदी सरकार ने न्यू नॉर्मल और न्यू व्यवस्था (ऑर्डर) स्थापित किया है. 'यह एक ऐसी सरकार है जो भविष्य को देखकर चलती है. पहले की सरकारें भ्रष्टाचार में डूबी थीं और तुष्टिकरण में विश्वास करती थीं, लेकिन हमने नकारात्मकता से सकारात्मकता की ओर कदम बढ़ाया है.'

'मोदी है तो मुमकिन है'

नड्डा ने कहा कि आज भारत का आम नागरिक ये मानता है कि 'मोदी है तो मुमकिन है.'  उन्होंने सरकार की तीन मुख्य उपलब्धियों पर प्रकाश डाला: विकास, आविष्कार, और इनोवेशन (नवाचार). 

उन्होंने कहा, 'हमारी नीतियों में परफोम (perform), रिफॉर्म (reform) और ट्रांसफार्म (transform) का मंत्र दिखता है. हमने 'सबका साथ, सबका विश्वास, सबका प्रयास' के सिद्धांत को अपनाया है.'

Advertisement

सरकार को सख्त फैसलों से आया बदलाव

BJP अध्यक्ष ने सरकार के कुछ ऐतिहासिक फैसलों का जिक्र किया, जिनमें आर्टिकल 370, तीन तलाक का खात्मा शामिल है. उन्होंने कहा आर्टिकल 370 तो हटाए जाने का जिक्र करते हुए कहा, 'देश मान चुका था कि ये संभव नहीं है, लेकिन मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाया. लोकसभा में टर्नआउट 58.46 प्रतिशत रहा, जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में टर्नआउट 63 प्रतिशत रहा. ये बदलाव, मोदी सरकार की bold decision की वजह से आया है'. तीन तलाक का खात्मा कर हमारी सरकार ने महिलाओं को सम्मान और अधिकार दिया.

'टैक्स कलेक्शन में हुई 238% की बढ़ोतरी'

उन्होंने कहा कि सरकार ने देश और समुदाय के हित को मजबूत करने के लिए नया वक्फ कानून बनाया है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA), नोटबंदी, महिला आरक्षण और बजट सुधार जैसे कदम उठाए. भारत जल्द ही विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है. विदेशी मुद्रा भंडार, निर्यात, और प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) में वृद्धि हुई है. टैक्स कलेक्शन में 238% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. 

नड्डा ने कहा, 'सारी विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ ढंग से आगे बढ़ रही है. यह सरकार पारदर्शिता की नई मिसाल कायम कर रही है.'

Advertisement

'हमने सभी वर्गों की चिंता की'

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि पिछले दशक में हमने SC-ST-OBC समेत समाज के सभी वर्गों की चिंता की है. उसी तरीके से हमने Women-Led Development को आगे बढ़ाया है. महिलाओं को पायलट बनाने से लेकर आर्मी में कमीशन देने तक, सैनिक स्कूलों में दाखिले से लेकर NDA में भर्ती तक, लखपति दीदी से लेकर SHGs को प्रमोट करने तक... मोदी सरकार में महिलाओं और SC-ST-OBC सभी को मुख्यधारा से जोड़ा गया है.

'गरीबी रेखा से बाहर आए 25 करोड़ लोग'

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, 'हम गरीबी हटाओ का नारा लेकर नहीं चले हैं, हमने गरीब कल्याण करके दिखाया है. आंकड़े इस बात का सबूत हैं... देश में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं. इसी तरीके से अति गरीबी में 80 प्रतिशत की कमी आई है.'

उन्होंने चिनाब ब्रिज का ज्रिक करते हुए कहा कि साल 1995 में नरसिम्हा राव के वक्त चिनाब ब्रिज का शिलान्यास हुआ था और अटल जी ने इसे 'project of national importance' घोषित किया और पीएम मोदी ने इस प्रोजेक्ट को पूरा किया और 6 जून 2025 को देश को समर्पित किया. समस्याओं को टालते रहना इस सरकार की न नीति रही और न रीति रही. सरकार ने समाज के सभी वर्गों की चिंता करते हुए कोशिश की कि उनके जीवन में सुधार हो और आज हम पूरी ताकत के साथ विकसित भारत की ओर छलांग लेने को तैयार हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement