scorecardresearch
 

बिहार विधानसभा चुनाव: 16 सीटों पर JMM ने ठोकी दावेदारी, INDIA गठबंधन की बैठक में रखेगी अपनी मांग

झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने बिहार विधानसभा चुनाव में 16 सीटों पर दावेदारी ठोकी है. पार्टी प्रवक्ता के अनुसार, महागठबंधन की बैठक में सीटों पर अंतिम फैसला होगा. हेमंत सोरेन के नेतृत्व में पार्टी बिहार में विस्तार के मिशन पर है. JMM ने 14 सीटों की सूची जारी की है और कटोरिया व चकई पर भी मजबूत तैयारी का दावा किया है.

Advertisement
X
Chief Minister Hemant Soren. (File photo)
Chief Minister Hemant Soren. (File photo)

झारखंड में शानदार प्रदर्शन के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) अब बिहार में भी अपनी सियासी जमीन मजबूत करने की तैयारी में है. अप्रैल में हुए राष्ट्रीय अधिवेशन में हेमंत सोरेन को पार्टी का अध्यक्ष चुने जाने के बाद ही संकेत मिल गया था कि पार्टी अब राष्ट्रीय विस्तार के मिशन पर है. इसी कड़ी में JMM ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 16 सीटों पर दावेदारी ठोक दी है.

जानकारी के मुताबिक, पार्टी द्वारा जारी लिस्ट में 14 सीटों के नाम सार्वजनिक किए गए हैं, जबकि कटोरिया और चकाई सीटों पर भी मजबूत तैयारी का दावा किया गया है. यानी कुल 16 विधानसभा सीटों पर JMM का फोकस है. पार्टी प्रवक्ता मनोज पांडे ने जानकारी दी कि महागठबंधन (INDIA गठबंधन) की आगामी बैठक में सीटों के बंटवारे को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: हेमंत सोरेन बने JMM के अध्यक्ष, पिता शिबू बने संस्थापक संरक्षक, 13वें राष्ट्रीय महाधिवेशन में बड़ा फैसला

पार्टी का कहना है कि बिहार में उनकी जमीनी तैयारी मजबूत है और वे चाहते हैं कि गठबंधन में उन्हें उचित हिस्सेदारी मिले. JMM का बिहार यूनिट भी 16 सीटों पर लड़ने के पक्ष में है और इसके लिए रणनीति तैयार कर ली गई है. अब देखना दिलचस्प होगा कि गठबंधन की बैठक में JMM को कितनी सीटें मिलती हैं.

Advertisement

बता दें कि बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. बिहार में अभी एनडीए की सरकार है. 243 सीटों वाली बिहार विधानसभा में बीजेपी के 80, जेडीयू के 45 और जीतनराम मांझी की HAM पार्टी के 4 विधायक हैं. वहीं, विपक्ष के पास 107 विधायक हैं. आरजेडी के 77, कांग्रेस के 19 और CPI (ML) के 11 विधायक हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement