आंध्र प्रदेश के गुंतूर में जिन्ना टावर को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिस टावर के नाम को लेकर पहले से विवाद जारी है, अब उसे तिरंगे के रंग में रंग दिया गया है और कल वहां पर ध्वजारोहण करने की तैयारी है. ये ऐलान गुंटूर ईस्ट के विधायक मोहम्मद मुस्तफा ने किया है.
दरअसल लंबे समय से जिन्ना टावर को लेकर विवाद चल रहा था. बीजेपी ने मांग की थी कि इस टावर का नाम पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर होना चाहिए. लेकिन उस मांग के बीच गुंटूर ईस्ट के विधायक मोहम्मद मुस्तफा ने इस पूरे टावर का रंग ही बदलवा दिया है और बीजेपी को आईना दिखाने के लिए ध्वजारोहण करने तैयारी कर ली है. उनके मुताबिक बीजेपी को गरीबों के बारे में सोचना चाहिए, लोगों की कैसे मदद की जाए इस पर जोर देना चाहिए, बिना वजह सांप्रदायिक दंगे भड़काने की कोई जरूरत नहीं है.
मोहम्मद मुस्तफा की मानें तो कई संगठनों ने उनसे अनुरोध किया था कि जिन्ना टावर का रंग तिरंगे के रंग में कर दिया जाए.सभी की दलील थी कि कई मुस्लिमों ने भी देश की आजादी में बड़ा योगदान दिया था. उन्होंने पाकिस्तान ना जाकर हिंदुस्तान में रहने का फैसला किया था. ऐसे में अब यहां पर तिरंगा फहराने का फैसला हुआ है.
वैसे इससे पहले 26 जनवरी को भी जिन्ना टावर पर खूब बवाल काटा गया था. तब कुछ लोगों ने वहां पर जबरन तिरंगा लहराने का प्रयास किया था. उस समय पुलिस ने एक्शन लेते हुए कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया था. लेकिन अब गुंटूर ईस्ट के विधायक मोहम्मद मुस्तफा ने बीजेपी के एजेंडे को खत्म करने के लिए जिन्ना टावर को तिरंगे के रंग में रंग दिया है और वहां पर झंडा फहराने की बात कर रहे हैं.