scorecardresearch
 

ताज को निहारते रह गए वेंस! अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने पत्नी और बच्चों के साथ किया ताजमहल का दीदार

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने बुधवार को अपनी पत्नी उषा और बच्चों के साथ ताजमहल का दीदार किया है. वेंस और उनके परिवार को ताजमहल घुमाने वाले गाइड ने दावा किया कि वेंस ने जब ताजमहल को देखा तो वह ताज को निहारते रह गए, जबकि उनकी पत्नी ने ताजमहल को लेकर कई सवाल पूछे.

Advertisement
X
जेडी वेंस ने पत्नी और बच्चों संग किया ताजमहल का दीदार.
जेडी वेंस ने पत्नी और बच्चों संग किया ताजमहल का दीदार.

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस चार दिवसीय भारत के दौरे पर हैं. अपने दौरे के तीसरे दिन वेंस अपने पत्नी उषा और बच्चों के साथ दुनिया के सात अजूबों में एक एक आगरा का ताजमहल का दीदार करने पहुंचे, जहां सीएम योगी ने उनका स्वागत किया. बताया जा रहा है कि ताज कॉम्प्लेक्स में करीब एक घंटा बिताने के बाद आगरा से जयपुर लौट गए हैं. 

जेडी वेंस अपने परिवार के साथ जयपुर से बुधवार सुबह करीब सवा नौ बजे आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पर लैंड हुए, जहां सीएम योगी उनका स्वागत किया. इस दौरान लोक कलाकार मयूर नृत्य और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं.

जेडी वेंस को ताजमहल का दीदार कराने वाले शख्स ने कहा, 'काफी अच्छा अनुभव रहा, उनकी फैमिली-उनकी पत्नी और बच्चों ने खूब एन्जॉय किया. वेंस की पत्नी उषा इतिहास से ग्रेजुएट हैं और उन्हें इतिहास के बारे में जानने में काफी दिलचस्पी थी. उन्होंने कई सवाल पूछे जिससे पता चलता है कि उनके मन में ताज महल को लेकर उत्सुकता है.'

'ताज को निहारते रह गए वेंस'

गाइड ने बताया कि उषा वेंस ने ताज महल की फाउंडेशन के बारे में सवाल पूछे और उन्होंने मार्बल के बारे में भी सवाल पूछा. गाइड ने ये भी दावा किया कि वेंस और उनके परिवार ने जब पहली बार ताज को देख तो वह काफी देर तक उसे निहारते रहे.

Advertisement

एक अधिकारी ने बताया कि ताजमहल का दीदार करने के बाद जेडी वेंस आगरा से वापस जयपुर के लिए निकल गए हैं.

आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा, 'अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनके परिवार का उत्तर प्रदेश में हार्दिक स्वागत है, जो भारत का पवित्र हृदय स्थल है और अपनी शाश्वत भक्ति, जीवंत संस्कृति और आध्यात्मिक विरासत के लिए प्रसिद्ध है.'

वेंस परिवार ने एयरपोर्ट से ताजमहल तक कार से यात्रा की. उनके काफिले के रास्ते में पड़ने वाले रास्तों को विशेष रूप से सजाया गया था, जहां बड़ी संख्या में स्कूल के छात्रों ने अमेरिका और भारत के झंडे लेकर वेंस का स्वागत किया. वेंस के आगरा दौरे के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे.

वेंस दंपति ने सोमवार को अपनी भारत यात्रा की शुरुआत यमुना तट के निकट अक्षरधाम मंदिर के दर्शन से की थी. इसके बाद राजधानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement