पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में नाबालिग लड़की के साथ रेप की घटना सामने आई है. इसको लेकर इलाके में आक्रोश और तनाव का माहौल है. बताया जा रहा है कि पीड़िता एक स्थानीय तृणमूल कांग्रेस (TMC) पंचायत सदस्य की करीबी रिश्तेदार है. घटना की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला धूपगुड़ी ब्लॉक अंतर्गत बड़ोघरिया ग्राम पंचायत क्षेत्र का है. पीड़ित लड़की के परिजनों का कहना है कि घटना वाले दिन खेत में काम करने के दौरान बारिश शुरू हो गई थी, जिसके बाद उन्होंने नाबालिग लड़की को घर भेज दिया. लड़की जब घर पहुंची, तब वह अकेली थी. आरोप है कि इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले युवक ने घर में घुसकर रेप की घटना को अंजाम दिया.
यह भी पढ़ें: एक दशक तक दहशत का पर्याय था मनोजीत, कोलकाता गैंगरेप के बाद ऐसे खुली पोल, मेडिकल रिपोर्ट में मिले दरिंदगी के सबूत
घटना के बाद स्थानीय TMC नेताओं ने पीड़िता के परिवार से मुलाकात की. आरोप है कि टीएमसी नेताओं ने मामले को सुलझाने का भी प्रयास किया. इस दौरान की बैठक की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है, जिससे विवाद और भी गहरा गया है. इस मामले में विपक्षी बीजेपी ने आरोप लगाया है कि तृणमूल कांग्रेस मामले को पैसे देकर रफादफा करने की कोशिश कर रही है. वहीं, तृणमूल ने पलटवार करते हुए दावा किया कि बीजेपी के एक स्थानीय नेता ने खुद 50 हजार रुपये में मामला निपटाने का प्रस्ताव दिया था.
इसी बीच पीड़िता के परिजनों ने धूपगुड़ी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई. शिकायत मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है. पीड़िता का मेडिकल कराया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है. कोलकाता लॉ कॉलेज की छात्रा से रेप की घटना के बाद राज्यभर में आक्रोश है. उस माहौल में यह नया मामला सत्तारूढ़ दल के लिए राजनीतिक चुनौती बनता जा रहा है.