सिर्फ लाख रुपये में बनाएं दुबई घूमने का प्लान, 6 दिन की होगी ट्रिप, ऐसे बुक करें टूर पैकेज
IRCTC ने दुबई और अबू धाबी घूमने के लिए एक टूर पैकेज लॉन्च किया है. जिसके जरिए आपको विदेश घूमने का मौका मिलेगा. आइए जानते हैं कैसे बुक कर सकते हैं पैकेज और कितना आएगा खर्च.
IRCTC Tour Package: जनवरी में अगर आप परिवार के साथ विदेश घूमने का प्लान कर रहे हैं तो दुबई जा सकते हैं. आईआरसीटीसी ने दुबई घूमने के लिए एक टूर पैकेज लॉन्च किया है. इस पैकेज में आपके रहने-खाने-घूमने और ठहरने का इंतजाम होगा. तो चलिए जानते हैं कैसे बुक कर सकते हैं पैकेज.
ये रही टूर पैकेज की पूरी डिटेल
IRCTC के इस टूर पैकेज का नाम Dazzling Dubai है. इस पैकेज में आपको 5 रात और 6 दिन घूमने का मौका मिलेगा. इस ट्रिप की शुरुआत दिल्ली से होगी.
Visit the picturesque skyscraper city- Dubai with IRCTC’s 5N/6D tour package. Hurry! Make reservations for this tour now https://t.co/ZTvGP5zMEy
कितने दिनों की होगी ट्रिप?
यह ट्रिप 6 दिनों के लिए होगी.
कितना आएगा खर्च?
इस पैकेज में अगर आप सिंगल शेयरिंग के लिए टिकट बुक करते हैं तो आपको 129600 रुपये खर्च आएगा.
डबल शेयरिंग के लिए आपका खर्च 109600 रुपये है.
ट्रिपल शेयरिंग के लिए आपका खर्च 106800 रुपये आएगा.
अगर आपके साथ इस ट्रिप में कोई 5 से 11 साल का बच्चा जाता है तो उसके लिए आपके 104000 रुपये लगेंगे.
वहीं, कोई 2 से 11 साल का बच्चा जाता है और आप उसके लिए बेड नहीं लेते हैं तो आपका खर्च 92,500 आएगा.
पैकेज में क्या-क्या मिलेगा?
Advertisement
यहां जानें कैंसिलेशन पॉलिसी
अगर आप ट्रिप शुरू होने के 30 दिन पहले टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज के किराए से 20 फीसदी काट कर दिया जाएगा.
पैकेज शुरू होने से 21 से 30 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज किराया का 30 फीसदी काट कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने से 15 से 20 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज किराया का 60 फीसदी काट कर दिया जाएगा. अगर आप पैकेज शुरू होने के 8 से 14 दिन पहले पैकेज टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज टिकट का 90 फीसदी काट कर दिया जाएगा.
अगर आप 8 दिन पहले टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको एक भी रुपया नहीं मिलेगा.
किसी भी जानकारी के लिए यहां करें संपर्क
8287930747
8287930718
8287930624