scorecardresearch
 

अंडमान घूमने का कर रहे प्लान? तो बुक करें IRCTC का ये टूर पैकेज, ट्रैवल इंश्योरेंस समेत मिलेंगी कई सुविधाएं

अगर आप अंडमान घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको IRCTC के Andaman टूर पैकेज को बुक करना चाहिए. इस पैकेज में आपको एक साथ कई जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा. तो चलिए जानते हैं कैसे बुक कर सकते हैं पैकेज.

Advertisement
X
Andaman Tour Package
Andaman Tour Package

IRCTC Tour Package: अगर आप अपने दोस्त या परिवार के साथ अंडमान घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए IRCTC का टूर पैकेज बेस्ट होगा. इस पैकेज में आपको पोर्ट ब्लेयर, रॉस आइलैंड, नॉर्थ बे आइलैंड, हैवलॉक और नील आइलैंड घूमने का मौका मिलेगा. तो चलिए जानते हैं कैसे बुक कर सकते हैं पैकेज.

यहां जानें पैकेज डिटेल
IRCTC के इस टूर पैकेज का नाम Tropical Wonders of Andaman है. इस पैकेज में आपको 5 रात और 6 दिन घूमने का मौका मिलेगा. इस टूर पैकेज की शुरुआत बेंगलुरु से होगी. 

पैकेज में कहां-कहां घूमने का मिलेगा मौका
पैकेज में आपको पोर्ट ब्लेयर, रॉस आइलैंड, नॉर्थ बे आइलैंड, हैवलॉक और नील आइलैंड घूमने का मौका मिलेगा. 

कितने दिनों की होगी ट्रिप?
यह ट्रिप 05 रात और 06 दिनों की होगी. 

कितना आएगा खर्च?
अगर आप सिंगल ऑक्यूपेंसी पैकेज बुक करते हैं तो आपको ₹59500 रुपये का खर्च आएगा. आपको डबल ऑक्यूपेंसी के लिए ₹44450, ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए 43,950 रुपये खर्च करने होंगे. अगर आपके साथ इस ट्र्रिप में कोई 5 साल से 11 साल का बच्चा जाता है और उसके लिए आप अलग से बेड लेते हैं तो उसके लिए आपको 38,650 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, अगर आपके साथ कोई 5 से 11 साल का बच्चा जाता है और आप उसके लिए अलग से बेड नहीं लेते हैं तो आपको 34,750 रुपये लगेंगे. अगर आपके साथ कोई 2 से 4 साल का बच्चा जाता है और उसके लिए बेड नहीं लेते हैं तो 29, 450 रुपये लगेंगे.

Advertisement

पैकेज में क्या-क्या मिलेगा?

  • विस्तारा एयरलाइंस की इकोनॉमी क्लास की एयरलाइन टिकट.
  • ब्रेकफास्ट और डिनर के साथ 05 रात होटल में रुकने की बुकिंग
  • पोर्ट ब्लेयर में (03 रात), हैवलॉक में (1 रात) और नील में (1 रात)
  • पैकेज में बताई गई जगहों पर घूमने का मौका
  • नील आईलैंड, हैवलॉक आइलैंड और वापसी के लिए नौका टिकट.
  • यात्रा कार्यक्रम के अनुसार दर्शनीय स्थलों के लिए प्रवेश टिकट.
  • आईआरसीटीसी टूर एस्कॉर्ट की सेवाएं.
  • ट्रैवल इंश्योरेंस

पैकेज में क्या नहीं मिलेगा?

  • पैकेज में आपको लंच नहीं दिया जाएगा.
  • कोई भी स्पोर्ट्स एक्टिविटी  जैसे स्नॉर्कलिंग, स्कूबा डाइविंग, पैराग्लाइडिंग.
  • तय मेन्यू से अलग खाना नहीं मिलेगा.
  • किसी भी प्रकार का अतिरिक्त खर्च जैसे टिप्स, टेलीफोन शुल्क, कपड़े धोने का खर्च, शराब, मिनरल वाटर, भोजन और ड्रिंक के लिए आपको अलग से पैसे देने होंगे. 

यहां चेक करें कैंसिलेशन पॉलिसी
अगर आप ट्रिप शुरू होने के 21 दिन पहले टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज के किराए से 30 फीसदी पैसे काट कर दिए जाएंगे.
पैकेज शुरू होने से 21 से 15 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज कॉस्ट से 55 फीसदी काट कर दिया जाएगा. वहीं, पैकेज शुरू होने से 14 से 08 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज किराया का 80 फीसदी काट कर दिया जाएगा.अगर आप पैकेज शुरू होने के 8 दिन पहले पैकेज टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज टिकट का एक रुपया भी नहीं दिया जाएगा.

Advertisement

इस लिंक से बुक करें पैकेज

किसी भी जानकारी के लिए यहां करें संपर्क
क्षेत्रीय कार्यालय (बेंगलुरु)
नंबर 82, एसएमआर आर्केड, डॉ.राजकुमार रोड,
राजाजी नगर, बेंग्लुरु - 560 010।
टेलीफोन: 080 - 43023088, 8595931291/90
ई-मेल:- टूरिज्मबीसी[एटी]आईआरसीटीसी[डॉट]कॉम
www.irctctourism.com

पर्यटक सूचना एवं सुविधा केंद्र (बेंगलुरु)
कॉनकोर्स हॉल, हिगिनबोथम्स बुक स्टॉल के बगल में,
बेंगलुरु सिटी रेलवे स्टेशन.
फोन: 080 - 22960013, 8595931292
ईमेल: - tifcsbc@irctc.com

पर्यटक सूचना एवं सुविधा केंद्र (मैसूर)
मुख्य प्रवेश द्वार के पास, बुकिंग कार्यालय सहमति,
मैसूर रेलवे स्टेशन.
फ़ोन: 0821 - 2426001, 8595931294
ईमेल:- tifcmys@irctc.com पर्यटक सूचना एवं सुविधा केंद्र (हुबली)
हुबली रेलवे स्टेशन.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement