IRCTC Tour Package: हिंदू धर्म में तिरुपति बालाजी मंदिर दर्शन का काफी महत्व है. यह मंदिर आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में पहाड़ियों के बीच स्थित है. इस मंदिर को लेकर ऐसी मान्यता है कि भगवान वेंकटेश्वर ने अपने भक्तों को समस्याओं से बचाने के लिए कलयुग में अवतार लिया था. अगर आप भी तिरुपति बालाजी के दर्शन करना चाहते हैं तो IRCTC के Tirumala Darshan Package बुक कर एक साथ कई जगहों के दर्शन कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं डिटेल.
यहां जानें ट्रिप डिटेल
IRCTC के टूर पैकेज का नाम Tirumala Darshan Package टूर पैकेज है. यह टूर पैकेज 4 दिनों की होगी. किसी भी शुक्रवार के लिए आप पैकेज बुक कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कितना आएगा खर्च.
कहां-कहां घूमने का मिलेगा मौका
आईआरसीटीसी का ये पैकेज 3 रात और 4 दिनों का होगा. जिसमें तिरुमाला भगवान वेंकटेश्वर, कनिपकम, श्रीपुरम, तिरुचानूर, श्री कालाहस्ती सहित कई जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा.
पैकेज बुक करने में कितना आएगा खर्च?
अगर आप 3AC पैकेज में सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए टिकट बुक करते हैं तो आपको 27900 रुपये, डबल ऑक्यूपेंसी के लिए 16575 रुपये, ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए 13540 रुपये लगेंगे. इस पैकेज में आपके साथ कोई बच्चा जाता है तो उसके लिए 9950 रुपये लगेंगे, अगर आप बच्चे के लिए बेड नहीं लेते हैं तो आपको 7290 रुपये खर्च आएगा.
यहां जाने स्लीपर क्लास में कितना आएगा खर्च
अगर आप स्लीपर पैकेज में सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए टिकट बुक करते हैं तो आपको 26005 रुपये, डबल ऑक्यूपेंसी के लिए 14675 रुपये, ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए 11645 रुपये लगेंगे. इस पैकेज में आपके साथ कोई बच्चा जाता है तो उसके लिए 8055 रुपये लगेंगे, अगर आप बच्चे के लिए बेड नहीं लेते हैं तो आपको 5390 रुपये खर्च आएगा.
यहां चेक करें कैंसिलेशन पॉलिसी
अगर आप ट्रिप शुरू होने के 15 दिन पहले टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज के किराए से ₹250 रुपये काट कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने के 08-14 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज कॉस्ट से 25 फीसदी काट कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने के 04 से 07 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर 50 फीसदी काट कर दिया जाएगा. अगर आप ट्रिप शुरू होने के 4 दिन पहले पैकेज बुक करते हैं तो आपको एक रुपया भी नहीं मिलेगा.
किसी भी सहायता के लिए इस नंबर पर कर सकते हैं कॉल या वॉट्सअप
7670908160
9281030739
9390112758
9281436280
9281436282
9281030725
इस लिंक से डायरेक्ट कर सकते हैं बुक