scorecardresearch
 

ईरान के नए राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को बधाई देते हुए पीएम मोदी ने कही ये बात

ईरान में हुए राष्ट्रपति चुनाव में इब्राहीम रईसी को बड़ी जीत मिली है. अब वह मौजूदा राष्ट्रपति हसन रूहानी की जगह लेंगे.

Advertisement
X
पीएम मोदी ने इब्राहीम रईसी को बधाई दी
पीएम मोदी ने इब्राहीम रईसी को बधाई दी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इब्राहीम रईसी को ईरान का राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर पीएम मोदी ने बधाई दी
  • इब्राहीम रईसी मौजूदा राष्ट्रपति हसन रूहानी की जगह लेंगे
  • ईरान के राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे शनिवार को जारी हुए हैं

ईरान राष्ट्रपति चुनाव (Iran Presidential Election 2021) के नतीजे घोषित होने के बाद रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीत के लिए इब्राहीम रईसी (Ebrahim Raisi) को बधाई दी है. शनिवार को घोषित राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों में इब्राहीम रईसी को बड़ी जीत मिली है. अब वह मौजूदा राष्ट्रपति हसन रूहानी की जगह लेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इब्राहीम रईसी को बधाई देते हुए लिखा, 'ईरान का राष्ट्रपति चुने जाने के लिए इब्राहीम रईसी को बधाई. भारत और ईरान के संबंधों को आगे मजबूत करने के लिए मैं उनके साथ मिलकर काम करूंगा.'

बता दें कि ईरान में हुए राष्ट्रपति चुनाव में इब्राहीम रईसी ने शनिवार को बड़े अंतर से जीत हासिल की. रईसी देश के सर्वोच्च नेता आयतुल्ला अली खमेनेई के कट्टर समर्थक और करीबी माने जाते हैं.

राष्ट्रपति पद के चुनाव में ईरान के इतिहास में इस बार सबसे कम मतदान हुआ. शुरुआती नतीजों के अनुसार इब्राहीम रईसी ने एक करोड़ 78 लाख मत हासिल किए थे. चुनावी दौड़ में एकमात्र उदारवादी उम्मीदवार अब्दुल नासिर हेम्माती बहुत पीछे रह गए. बहरहाल, खमेनेई ने इब्राहीम रईसी के सबसे मजबूत प्रतिद्वंद्वी को अयोग्य करार दे दिया था. इसके बाद इब्राहीम रईसी ने यह बड़ी जीत हासिल की. 

Advertisement

कैसे हैं भारत-ईरान के संबंध

भारत और ईरान के संबंधों की बात करें तो फिलहाल तक दोनों देश एक दूसरे के करीबी हैं. लेकिन हाल ही में जब भारत ने जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाया था, जो ईरान सरकार ने इसका विरोध किया था. इसके साथ-साथ अबतक ईरान चीन के भी कुछ करीब जाता दिखा था.

Advertisement
Advertisement