महाराष्ट्र के चर्चित प्रिया सिंह केस में सभी तीनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं. जानकारी के मुताबिक, डीसीपी की अगुवाई में बनी SIT की टीम ने तीनों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में अश्वजित गायकवाड़, रोमिल और उसका एक साथी भी शामिल है.
महाराष्ट्र स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (MSRDC) के एमडी के बेटे अश्वजीत गायकवाड़ पर इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर प्रेमिका प्रिया सिंह ने कार से कुचलकर मारने की कोशिश का आरोप लगाया था. अश्वजीत बीजेपी युवा मोर्चा का अध्यक्ष भी हैं. इस मामले में पीड़िता ने पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं.
वारदात में शामिल कार भी बरामद
सामने आया था कि जिस कार से इस घटना को अंजाम दिया गया था, वह भी गायब थी, लेकिन पुलिस ने रविवार देर शाम जहां मामले के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं वारदात में शामिल रही कार को भी बरामद कर सीज कर दिया है.
प्रिया सिंह ने लगाए थे पुलिस पर ये आरोप
प्रिया ने कहा था कि, 'बीती रात कुछ पुलिसकर्मी उनके पास आए. वो एक कागज पर साइन करने के लिए दबाव बनाने की कोशिश कर रहे थे. मैंने मना कर दिया क्योंकि मेरे पास कोई वकील नहीं था. न ही मेरे परिवार से कोई था. वो मुझ पर दबाव बना रहे थे. कह रहे थे कि जो होगा कल देख लेना लेकिन अभी साइन कर दो. जब मैंने साइन नहीं किए तो वो नाराज हो गए और चले गए.'
मुझे सीएम और पीएम मोदी पर भरोसाः प्रिया सिंह
प्रिया ने कहा, मुझे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पर बहुत भरोसा है. मुझे बस न्याय चाहिए. वहीं, जय जीत सिंह (सीपी ठाणे) ने कहा कि मामले में अश्वजीत अनिल गायकवाड़ और अन्य को आरोपी बनाया गया है. जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. फॉरेंसिक साक्ष्य भी जुटाए जा रहे हैं. जो तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आरोपियों के खिलाफ अन्य धाराएं भी जोड़ी जाएंगी.
इंस्टाग्राम पर प्रिया सिंह ने बयां किया दर्द
इंस्टाग्राम पर प्रिया सिंह ने लिखा, 'मेरा दाहिना पैर टूट गया है. इसलिए मेरी सर्जरी हुई है. पैर में रॉड लगानी पड़ी है. पूरे शरीर पर चोट के निशान हैं. मेरी बांहें, पीठ और पेट पर गहरी चोट है. मुझे कम से कम 3-4 महीने तक बिस्तर पर रहना होगा. उसके बाद 6 महीने तक चलने के लिए सहारा लेना होगा. मेरी ही कमाई से मेरा परिवार चल रहा था. मैं अब काम नहीं कर पाऊंगी'.
'मैं उसे 5 साल से डेट कर रही थी'
प्रिया ने लिखा, मैं उसे (अश्वजीत) 4-5 साल से डेट कर रही थी. वो मुझसे मिलने नहीं आया. मुझे उससे खतरा है. उसके कुछ दोस्त दो दिन से लगातार अस्पताल आ रहे हैं. मेरी बहन को धमकी दे रहे हैं क्योंकि मैंने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. मैं डरी हुई हूं. अपने परिवार और खुद के लिए खतरा महसूस कर रही हूं'.
कब-क्यों-कैसे हुई वारदात, प्रिया ने इंस्टा पर बताया
प्रिया ने लिखा कि सोमवार सुबह 4 बजे मुझे अश्वजीत गायकवाड़ का फोन आया, जिसके बाद मैं उससे मिलने पहुंच गई. वहां जाकर देखा तो अश्वजीत अपनी फैमिली और हमारे कॉमन दोस्तों के साथ समारोह में था. वहां पहुंचकर मैं कुछ दोस्तों से मिली. इस दौरान मैंने देखा कि मेरा बॉयफ्रेंड अश्वजीत अजीब व्यवहार कर रहा है. इसलिए मैंने उससे पूछा कि क्या हुआ, सब कुछ ठीक है. हमने उससे अकेले में बात करने के लिए आग्रह किया.
'मुझे पीटा गया, बाल खींचे'
इसके बाद मैं वहां से बाहर निकल आई और उसका इंतजार करने लगी. 'दोस्तों के साथ बाहर आया और करने लगा अभद्रता' प्रिया ने लिखा कि इस दौरान वह अपने दोस्तों के साथ बाहर आया. मैंने अश्वजीत से बात करने की कोशिश की, लेकिन उसके दोस्त रोमिल पाटिल ने मुझे रोक दिया. वह मेरे साथ अभद्रता करने लगा. इसके बाद बहस होने लगी. मेरे बॉयफ्रेंड और उसके दोस्त ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया.
अश्वजीत पर आरोप, कार से कुचलने के लिए कहा
मैंने अश्वजीत से इस तरह का व्यवहार न करने को कहा तो उसने मुझे थप्पड़ मार दिया और मेरी गर्दन दबाने की कोशिश की. इस दौरान मैंने उसे दूर धकेलने की कोशिश की तो उसने मेरा हाथ काट लिया. मुझे पीटा और बाल खींचे. इसी बीच उसके दोस्त ने मुझे जमीन पर धकेल दिया. प्रिया का आरोप है कि अश्वजीत ने अपने ड्राइवर से उन्हें कुचलने के लिए कहा था. अश्वजीत के कहने पर ही ड्राइवर ने स्पीड बढ़ा दी और प्रिया कार के नीचे आकर घायल हो गईं. इस मामले में जांच जारी है.
अश्वजीत के परिवार ने कही थी ये बात
अश्वजीत के परिवार की ओर से जारी बयान में कहा गया है, 'यह सुबह के 4 बजे की बात नहीं है बल्कि रात के 1:30 या 2 बजे थे. इस लड़की ने उसी समय अश्वजीत से मिलने की इच्छा जताई और उसे मैसेज करना शुरू कर दिया. वह कोर्टयार्ड होटल भी पहुंच गई और पार्टी में जबरदस्ती शामिल हो गई. हां, वह वहां घुस गई जहां अश्वजीत अपने दोस्तों और परिवार के साथ था'. फैमिली ने आगे दावा किया, 'युवती नशे में थी. सिर्फ इसलिए कि अश्वजीत ने आधी रात को उसके कॉल और मैसेज का जवाब नहीं दिया, इस लड़की ने उसे और उसके दोस्तों को गाली देना और मारना शुरू कर दिया'.
नशे में थी प्रिया, गाड़ी से खुद लटकीः बोला- अश्वजीत का परिवार
बयान में कहा गया है, 'हो सकता है कि दोनों के बीच कोई अतीत रहा हो, लेकिन अश्वजीत का कहना है कि वह और सिर्फ लड़की दोस्त थे. अब अश्वजीत का यह भी दावा है कि उसने कई मौकों पर लड़की को पैसे दिए हैं; भले ही वह उस समय लड़की के साथ रिश्ते में था, लेकिन हाल ही में उनका ब्रेकअप हो गया होगा. जब उसने (प्रिया सिंह) अश्वजीत और उसके दोस्तों को मारना शुरू कर दिया, तो वह शर्मिंदा होकर अपने परिवार के साथ मौके से चला गया. अश्वजीत के जाने के बाद उसका ड्राइवर भी वहां से निकलना चाहता था. उसने अपनी गाड़ी जैसे ही आगे बढ़ाई, युवती गाड़ी पकड़कर लटक गई. ड्राइवर ने स्पीड बढ़ाई तो वह गिर गई और इस दौरान उसने खुद को गंभीर चोट पहुंचा ली'.