Indian Railways: कोरोना महामारी की दस्तक के बाद देश में कई तरह के बदलाव किए गए थे. इसी तरह रेलवे ने विभिन्न सुविधाओं को खत्म कर दिया था, जोकि बाद में शुरू की गईं. इसी तरह हाल में रेलवे ने बेडरोल सर्विस को बहाल करने का ऐलान किया था. अब ईस्ट कोस्ट रेलवे के यात्रियों के लिए भी बेडरोल और लिनेन की सेवाएं बहाल कर दी गई हैं. भारतीय रेलवे ने मार्च के दूसरे सप्ताह में सेवाओं को फिर से शुरू करने की घोषणा की थी.
हालांकि, महामारी की अवधि के दौरान लॉन्ड्री बंद होने के कारण ट्रेनों में यात्रियों को बेडरोल और लिनेन की आपूर्ति करने की चुनौतियां थीं. इसके अलावा, ब्रांड नाम और लोगो के साथ नए लिनेन खरीदना भी रेलवे के लिए एक बाधा थी. न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, अधिकारी ने बताया कि कई चुनौतियों का सामना करने के बाद भी, ईस्ट कोस्ट रेलवे ने लिनेन की उचित गुणवत्ता सुनिश्चित करने की चुनौती का सामना करते हुए दिन-रात काम किया.
पुरी-दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस में 21 मार्च, 2022 से ट्रेनों में बेडरोल/लिनन सेवा की आपूर्ति को फिर से शुरू करते हुए, ईस्ट कोस्ट रेलवे ने अप्रैल के तीसरे सप्ताह तक 30 जोड़ी ट्रेनों में लिनेन सेवा के साथ धीरे-धीरे सुधार किया है.
भुवनेश्वर से सात जोड़ी, पुरी से 10 जोड़ी, संबलपुर से चार जोड़ी और विशाखापत्तनम से नौ जोड़ी ट्रेनों को अब लिनेन और बेडरोल सेवा में शामिल किया गया है. भुवनेश्वर से चलने वाली ट्रेनों में राजधानी एक्सप्रेस, हीराखंड एक्सप्रेस, भुवनेश्वर-जूनागढ़ रोड एक्सप्रेस, भुवनेश्वर-तिरुपति और भुवनेश्वर-पांडिचेरी एक्सप्रेस शामिल हैं.