scorecardresearch
 

IRCTC का नवरात्रि तोहफा, रेल यात्रियों को ट्रेन में मिलेगी व्रत की थाली

Vrat Thali In Train: IRCTC द्वारा इस नवरात्रि ट्रेनों में स्पेशल व्रत की थाली की सुविधा दी जा रही है. ये सुविधा 400 स्टेशनों पर उपलब्ध होगी. इस थाली को मंगाने के लिए यात्री को 1323 पर कॉल कर बुक करना होगा. फिर कुछ ही वक्त के अतंराल पर साफ-सुथरी व्रत की थाली आपकी सीट पर पहुंचा दी जाएगी.

Advertisement
X
Navratri Special Vrat Thali
Navratri Special Vrat Thali

IRCTC Special Vrat Thali: आईआरसीटीसी अपने यात्रियों की सुख-सुविधाओं का विशेष खास ख्याल रखता है. त्योहारों के वक्त ट्रेन में यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है, ऐसे में उन्हें किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसको लेकर भी आईआसीटीसी सतर्क रहता है. इसी कड़ी में नवरात्रि के दौरान ट्रेन में यात्रियों को खाने-पीने की परेशानी ना हो इसके लिए रेलवे ने खास इंतजाम किए हैं. ट्रेन में सफर करने वाले या व्रत के समय में यात्रा करने के दौरान अब ट्रेन में ही व्रत थाली उपलब्ध कराई जाएगी. इसको लेकर आईआरसीटीसी ने निर्देश भी जारी कर दिया है.

व्रत पर खाने को लेकर नहीं होगी टेंशन

रेलवे के इस फैसले के बाद यात्रियों को व्रत के दौरान खाने के टेंशन से मुक्त हो जाएंगे. IRCTC आपको नवरात्रों की थाली दे रहा है. ये सुविधा 400 स्टेशनों पर उपलब्ध है. इस थाली को मंगाने के लिए यात्री को 1323 पर कॉल कर बुक करना होगा. फिर कुछ ही वक्त के अतंराल पर साफ-सुथरी व्रत की थाली आपकी सीट पर पहुंचा दी जाएगी. इस तरह की व्यवस्था पिछले साल भी लागू की गई थी.

क्या कहता है आईआरसीटीसी?

आईआरसीटीसी के  पीआरओ आनंद कुमार झा ने कहा कि नवरात्रि के समय व्रत के दौरान कई यात्रियों को खाने-पीने को लेकर चिंता होती है. इसे ध्यान में रखते हुए व्रत स्पेशल थाली की व्यवस्था करने का फैसला किया गया है. इस व्यवस्था को डिमांड के अनुसार आगे भी जारी रखा जा सकता है.

Advertisement

IRCTC की इस व्रत की थाली क्या क्या होगा?

  • 99 रुपये - फल, कुट्टू की पकोड़ी, दही
  • 99 रुपये- 2 पराठे, आलू की सब्जी, साबूदाने की खीर
  • 199 रुपये- 4 पराठे, 3 सब्जी, साबूदाने की खिचड़ी
  • 250-  पनीर पराठा, व्रत मसाला, सिंघाड़ा और आलू पराठा उपलब्ध कराया जाएगा.

 

 

Advertisement
Advertisement