scorecardresearch
 

रेल यात्री ध्यान दें! होली के बाद अगले 10 दिनों तक इन ट्रेनों में सीटें फुल, नहीं मिलेगा रिजर्वेशन

होली में पहले घर जाने के लिए लोगों को जद्दोजहद करनी पड़ी. अब वापसी के लिए भी लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यात्रियों को ट्रेनों में आसानी से टिकट रिजर्वेशन नहीं मिल रहा है. कई ट्रेनों में तो अगले 10 दिनों तक टिकट नहीं मिल रहे हैं.

Advertisement
X
ट्रेनों में नहीं मिल रहे रिजर्वेशन
ट्रेनों में नहीं मिल रहे रिजर्वेशन

होली पर्व को लेकर रेल विभाग ने देश के कई राज्यों की राजधानी से पटना के लिए विशेष होली स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं. हालांकि, रेलवे के ये इंतजाम नाकाफी हो रहे हैं. आने वाले तो आज शाम या रात तक पटना पहुंच जाएंगे, वहीं जाने वालों के लिए पटना ,पाटलिपुत्रा,राजेंद्रनगर और दानापुर स्टेशन से कई ट्रेनें दी गई हैं, जो 9 तारीख से रवाना होंगी. हालांकि, यात्रियों को रिजर्वेशन के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है.  

कई ट्रेनों में तो अगले 10 दिनों तक कोई रिजर्वेशन सीट और बर्थ खाली नहीं है, चाहे वो तेजस ट्रेन हो या होली स्पेशल ट्रेन. वहीं, यात्रियों ने बताया की उन्हें मालूम ही नहीं है की  होली स्पेशल ट्रेनों का कौन - कौन सा नंबर का है. टिकट काउंटर पर पहुंचने पर पता चलता है लेकिन उस ट्रेन में भी कोई बर्थ खाली नहीं है. 

बता दें कि होली के बाद बिहार से बड़ी संख्या में दिल्ली और देश के अन्य राज्यों में स्टूडेंट और काम काज करने वाले जाते हैं. इस कारण से इन दिनों में कोई ट्रेनें ऐसी नहीं हैं जिसमें सीट खाली हों. खासकर सबसे ज्यादा टिकट की डिमांड दिल्ली जाने वालों की होती है. आप नीचे होली के बाद वापसी में चलाई जा रही ट्रेनों की लिस्ट देख सकते हैं. 

Advertisement

गाड़ी संख्या 04065 ,09418 ,08114: इन गाड़ियों का परिचालन दिल्ली ,अहमदाबाद और शालीमार के लिए होगा. साथ ही, आनंदविहार के लिए होली स्पेशल ट्रेनें 9 ,12,16,19 और 23 मार्च को जाएंगी. पटना से दुर्ग के लिए होली स्पेशल सिर्फ 9 मार्च को खुलेगी और पटना से डॉ आंबेडकर नगर जाने के लिए स्पेशल ट्रेनें 11 और 18 मार्च को खुलेंगी. दानापुर से दानापुर रानी कमलापति होली स्पेशल 13 मार्च को और कोटा के लिए स्पेशल ट्रेन 9 मार्च को खुलेगी. 

 

Advertisement
Advertisement