scorecardresearch
 

Ayodhya Aastha Special Trains: राम भक्तों को रेलवे का तोहफा, देश के कोने-कोने से अयोध्या के लिए चलेंगी आस्था स्पेशल ट्रेनें

अयोध्या के राम मंदिर में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. भारी भीड़ को देखते हुए, भारतीय रेलवे ने कई राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से अयोध्या जानें वाली आस्था ट्रेनों के संचालन की शुरुआती तारीखों को आगे बढ़ा दिया गया है.

Advertisement
X
Aastha special train
Aastha special train

अयोध्या के राम मंदिर में भगवान राम की स्थापना होने के बाद से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु रामलला के दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंच रहे हैं. अयोध्या के राम मंदिर में भारी भीड़ को देखते हुए, भारतीय रेलवे ने कई राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से अयोध्या जानें वाली आस्था ट्रेनों के संचालन की शुरुआती तारीखों को आगे बढ़ा दिया है.

रेल मंत्रालय ने दी जानकारी
रेल मंत्रालय के एक सूत्र ने बताया कि नए प्रस्ताव के तहत 1 फरवरी 2024 से आस्था ट्रेनें चलनी हैं. पहले दो दिन में ही करीब 5 लाख लोग राम मंदिर के दर्शन कर चुके हैं. ये ट्रेन सिर्फ स्लीपर कोच वाली ट्रेन होगी, सभी कोच नॉन एसी और स्लीपर होंगे. सूत्रों के मुताबिक, टिकट की कीमत में शाकाहारी भोजन, कंबल और तकिए दिए जाएंगे. 

कुछ डेस्टिनेशन पूजा स्थलों से शुरू होंगे, जैसे हरिद्वार-अयोध्या, पुरी-अयोध्या. नीचे देखें लिस्ट-

दक्षिण भारत के स्टेशन
कोयंबटूर
पल्लक्कड़
मदुरै
कन्याकुमारी
सलेम

मध्य प्रदेश
इंदौर-अयोध्या-इंदौर
बीना-अयोध्या
भोपाल-अयोध्या
जबलपुर-अयोध्या

दिल्ली के सभी प्रमुख स्टेशनों से आस्था स्पेशल चलेंगी
नई दिल्ली
आनंद विहार
निजामुद्दीन
पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन

महाराष्ट्र
मुंबई-अयोध्या
नागपुर-अयोध्या
पुणे-अयोध्या
वर्धा-अयोध्या
जालना-अयोध्या

तेलंगाना
सिकंदराबाद
कांजीपेठ
हैदराबाद

उत्तर पूर्व से 5 मार्ग- असम/गुवाहाटी

गोवा
1 ट्रेन

गुजरात
उधना-अयोध्या-उधना
महेसाणा - सलारपुर - महेसाणा
वापी-अयोध्या-वापी
वडोदरा-अयोध्या-वडोदरा
पालनपुर - सलारपुर - पालनपुर
वलसाड-अयोध्या-वलसाड
साबरमती - सलारपुर - साबरमती

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement