कोरोना (Coronavirus) की दूसरी लहर तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रही है. इसका असर अब भारतीय रेलवे (Indian Railways) पर भी काफी देखने को मिल रहा है. रेलवे लगातार कई राज्यों के लिए चलने वाली ट्रेनों को रद्द कर चुका है. अब पश्चिम बंगाल (West Bengal) में लोकल ट्रेन की सेवा पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है. दरअसल, रेलवे ने राज्य में सभी तरह की लोकल ट्रेन, सबअर्बन ट्रेन और ईएमयू ट्रेन की सेवा रद्द करने का फैसला किया है.
इन ट्रेनों को 6 मई 2021 से अगले आदेश तक के लिए रद्द कर किया गया है. हालांकि, बाकी स्पेशल ट्रेन, पार्सल ट्रेन और माल गाड़ी सभी अपने टाइम टेबल के हिसाब से जारी रहेंगी. पश्चिम बंगाल से दूसरे राज्यों के लिए चलने वाली ट्रेनों पर इसका असर नहीं पड़ेगा. साथ ही लंबे रूट पर चलने वाली पैसेंजर ट्रेन को सरकारा द्वारा जारी की गई सभी कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा.
SUBURBAN SERVICES WILL REMAIN SUSPENDED IN WEST BENGAL FROM 6.5.2021 pic.twitter.com/m0og7vtYVs
— Eastern Railway (@EasternRailway) May 5, 2021
वहीं, दूसरी तरफ उत्तर रेलवे ने भारतीय रेलवे ने 6,7 और 8 मई से कई रूट्स पर चलने वाली ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इन ट्रेनों को भी अगले आदेश तक रद्द कर दिया है. रेलवे ने राजस्थान, हरिद्वार और हरियाणा के कई रूट्स पर चलने वाली ट्रेन को रद्द कर दिया है.
साथ ही रेलवे ने कई ट्रेनों के फेरों में भी कमी की है. बीकानेर हरिद्वार स्पेशल ट्रेन को 10 मई से अगले आदेश तक सप्ताह में तीन बार चलने की जगह सप्ताह में एक ही दिन चलेगी. गाड़ी संख्या 04718 को भी हरिद्वार-बीकानेर स्पेशल ट्रेन को 11 मई से अगले आदेश के लिए सप्ताह में तीन बार की जगह केवल मंगलवार को संचालित किया जाएगा.