scorecardresearch
 

Special Trains: दुर्गा पूजा-दिवाली और छठ के दौरान देशभर में चलीं 6556 स्पेशल ट्रेनें, रेलवे ने बनाए कई बड़े रिकॉर्ड

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पर्व के दौरान लाखों की संख्या में यात्री सफर करते हैं. यात्रियों की भारी-भीड़ को देखते हुए दो महीने की अवधि में रेलवे की तरफ से देशभर में 6556 स्पेशल ट्रेनें चलीं.

Advertisement
X
Indian Railway
Indian Railway

देशभर में त्यौहार का सीजन ट्रेन में सफर करने वाले लाखों लोगों के लिए आरामदायक रहा है. रेलवे की तरफ से दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की सुगम आवाजाही के लिए 6556 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया. इस दौरान रेलवे ने कई बड़े रिकॉर्ड बनाए. 4 नवंबर 2024 को 3 करोड़ से अधिक यात्रियों ने देश भर के विभिन्न रूट्स पर चलने वाली ट्रेनों में सफर किया. यह संख्या ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की कुल आबादी से भी अधिक है. इसके अलावा भी रेलवे ने त्योहारी सीजन के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड बनाएं.

आरक्षित श्रेणी में एक करोड़ 29 लाख यात्रियों ने किया सफर
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पर्व के दौरान लाखों की संख्या में यात्री सफर करते हैं. यात्रियों की भारी-भीड़ को देखते हुए दो महीने की अवधि के दौरान रेलवे की तरफ से देशभर में 6556 स्पेशल ट्रेनें चलीं. उत्तर पश्चिम रेलवे की तरफ से भी 53 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया. 4 नवंबर को रेलवे ने नया रिकॉर्ड बनाया. आरक्षित श्रेणी में एक करोड़ 29 लाख यात्रियों ने सफर किया. जबकि एक करोड़ 80 लाख यात्रियों ने नॉन सब अर्बन सेवा में अनारक्षित श्रेणी में यात्रा की.

यात्रियों को मिलती है सुविधा
पिछले साल भी भारतीय रेल द्वारा बड़ी संख्या में त्योहार स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया था. उन ट्रेनों ने कुल 4,429 फेरे लगाए थे. उन ट्रेनों के माध्यम से लाखों की संख्या में यात्रियों को आरामदायक यात्रा की सुविधा मिली थी. रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि त्योहारी सीजन में देश भर से बड़ी संख्या में लोग उत्तर प्रदेश और बिहार के शहरों की तरफ जाते हैं. उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों के लिए दुर्गा पूजा, दिवाली व छठ त्योहार ना केवल धार्मिक महत्व रखते हैं, बल्कि परिवारों से मिलने का भी एक अवसर होते हैं. इसलिए दो-तीन महीने ट्रेनों में टिकट वेटिंग लिस्ट लंबी रहती है. इस लिए रेलवे की तरफ से स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाता है.

Advertisement

53 स्पेशल ट्रेनों का संचालन
सीपीआरओ में बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे की तरफ से 53 स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है. जिनके 2222 ट्रिप विभिन्न स्थानों के लिए संचालित होंगे. यह रेल सेवाएं उत्तर पश्चिम रेलवे के शहरों से बान्द्रा टर्मिनस, वलसाड, रांची, आसनसोल, हावडा, टनकपुर, गोरखपुर, पटना, दानापुर, बढ़नी, महू, सोलापुर, हरिद्वार, दौंड, संतरागांछी, डीब्रूगढ, श्री माता वैष्णों देवी कटरा, तिरूपति, काचीगुडा, हैदराबाद, गौहाटी, ओखा, कोयम्बटूर, बरौनी व अन्य शहरों के लिए संचालित हो रही है. साथ ही 68 जोड़ी रेल सेवाओं में 145 विभिन्न श्रेणियों के डिब्बे लगाए गए है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement