गर्मी की छुट्टियां शुरू हो रही हैं. बड़े-बड़े महानगरों में रहने वाले उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग इन छुट्टियों में वापस अपने घर की तरफ रुख करते हैं. इसके चलते रेलवे स्टेशनों पर भी भारी भीड़ जुटती है. ट्रेनों में कंफर्म सीट का टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में रेल यात्रियों के लिए समस्तीपुर रेलमंडल से गुड न्यूज सामने आई है. गर्मी के दस्तक देते ही रेलवे यात्रियों की भीड़ को देखते हुए समस्तीपुर रेलमंडल के रक्सौल स्टेशन से हैदराबाद के लिए एक समर स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है.
समर स्पेशल की चलाई जाएंगी 3 ट्रिप
पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि यात्रियों को आसानी से बर्थ उपलब्ध हो, इसे देखते हुए 13 मई से 30 मई तक दरभंगा-समस्तीपुर-बरौनी के रास्ते हैदराबाद/सिकंदराबाद और रक्सौल के मध्य 03 ट्रिप समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा.
इन तारीखों में किया जाएगा इस ट्रेन का परिचालन
गाड़ी संख्या 07051 हैदराबाद-रक्सौल समर स्पेशल दिनांक 13, 20 और 27 मई (शनिवार) को हैदराबाद से 20.35 बजे खुलकर दूसरे दिन अर्थात सोमवार को 13.30 बजे रक्सौल पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद समर स्पेशल 16, 23, 30 मई (मंगलवार) को रक्सौल से 08.30 बजे खुलकर दूसरे दिन यानी गुरुवार को 04.50 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी.
बिहार के इन स्टेशनों पर ट्रेन का किया जाएगा ठहराव
अप एवं डाउन दिशा में यह समर स्पेशल ट्रेन सीतामढ़ी-दरभंगा-समस्तीपुर-बरौनी-किउल-झाझा-जसीडीह-मधुपुर, चितरंजन-बराकर, धनबाद-बोकारो स्टील सिटी-रांची सहित अन्य स्टेशनों पर रुकेगी. इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 05, वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी के 01, शयनयान श्रेणी के 12 एवं साधारण श्रेणी के 02 कोच लगाए जाएंगे.