scorecardresearch
 

क्रिकेट फैन्स के लिए गुड न्यूज! भारत-पाकिस्तान मैच के लिए इस रूट पर चलेंगी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेनें, देखें शेड्यूल

भारत-पाकिस्तान का मुकाबला देखने के लिए मुंबई से अहमदाबाद आने वाले दर्शकों के लिए रेलवे की ओर से खास इंतजाम किए गए हैं. क्रिकेट फैन्स अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम तक आसानी से पहुंच सकें इसके लिए मुंबई सेंट्रल और अहमदाबाद के बीच विशेष किराए पर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन की जोड़ी चलाई जाएगी.

Advertisement
X
Indian Railways
Indian Railways

भारत वर्ल्ड कप के अपने शुरुआती दो मैच जीत चुका है. उधर पाकिस्तान को भी अपने पहले दो मुकाबले में जीत हासिल हुई है. अब दोनों टीमें 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में एक-दूसरे से भिड़ेंगी. माना जा रहा है कि इस मुकाबले को देखने के लिए स्टेडियम में भारी भीड़ उमड़ने वाली है. सारे टिकट बुक हो चुके हैं. इस मैच को देखने के लिए देश के विभिन्न शहरों से दर्शक अहमदाबाद पहुंचेंगे. इसी को देखते हुए पश्चिम रेलवे की तरफ से विशेष सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है.

क्रिकेट फैन्स को रेलवे का तोहफा

भारत-पाकिस्तान का मुकाबला देखने के लिए मुंबई से आने वाले दर्शकों को रेलवे ने तोहफा दिया है. फैन्स अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम तक आसानी से आ सकें इसके लिए मुंबई सेंट्रल और अहमदाबाद के बीच में विशेष किराए पर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेनों की जोड़ी चलाई जाएगी. इस दिन अहमदाबाद में काफी ज्यादा संख्या में देश-विदेश से क्रिकेट फैन्स पहुंचने वाले हैं. 

दोनों ट्रेनों की ये है टाइमिंग

> गाड़ी संख्या ट्रेन 09013 मुंबई सेंट्रल - अहमदाबाद स्पेशल मुंबई सेंट्रल शुक्रवार 13 अक्टूबर को रात 9:30 बजे शुरू होगी और दूसरे दिन सुबह 5:30 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.

> गाड़ी संख्या 09014 अहमदाबाद मुंबई - सेंट्रल स्पेशल अहमदाबाद से रविवार 15 अक्टूबर को शाम 4:00 बजे शुरू होगी, उसी दिन रात को 12:10 पर मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी.

इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज

Advertisement

यह ट्रेन दोनों दिशा में दादर, बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, नवसारी, सूरत और बड़ौदा जंक्शन पर रुकेगी. इस ट्रेन में AC 2 टायर, AC 3 टायर, स्लीपर क्लास और सेकंड क्लास जनरल कोच उपलब्ध होंगे. गाड़ी संख्या 09013 और 09014 के लिए बुकिंग 12 अक्टूबर से PRS काउंटर्स और IRCTC की वेबसाइट के माध्यम से शुरू किया जाएगा. यह ट्रेन विशेष किराए पर विशेष ट्रेन के तौर पर चलाई जाएगी.

---- समाप्त ----
रिपोर्ट: अतुल तिवारी
Live TV

Advertisement
Advertisement