scorecardresearch
 

ट्रेड डील लॉक... भारत-अमेरिका के बीच व्यापार समझौते की शर्तों पर बनी सहमति, 8 जुलाई को हो सकता है ऐलान

सूत्रों का कहना है कि भारत की ओर से वाणिज्य विभाग के विशेष सचिव राजेश अग्रवाल इस समझौते के मुख्य वार्ताकार थे, जिनकी अगुवाई में वॉशिंगटन में इस समझौते पर सहमति बनी. 

Advertisement
X
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप (फाइल फोटो)
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप (फाइल फोटो)

भारत और अमेरिका के बीच अंतरिम व्यापार समझौते का ऐलान आठ जुलाई को हो सकता है. सूत्रों का कहना है कि इस समझौते की शर्तों को लेकर दोनों देशों के बीच सहमति बन चुकी है. 

सूत्रों का कहना है कि भारत की ओर से वाणिज्य विभाग के विशेष सचिव राजेश अग्रवाल इस समझौते के मुख्य वार्ताकार थे, जिनकी अगुवाई में वॉशिंगटन में इस समझौते पर सहमति बनी. 

भारत और अमेरिका के बीच यह समझौता ऐसे समय पर होने जा रहा है, जब ट्रंप द्वारा दुनियाभर के देशों पर लगाए गए रेसिप्रोकल टैरिफ की समयावधि नौ जुलाई को समाप्त होने जा रही है.

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दो जुलाई को दुनियाभर के कई रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया था. लेकिन इन टैरिफ पर मचे हंगामे के बाद अमेरिका ने भारत पर लगाए गए 26 फीसदी रेसिप्रोकल टैरिफ को नौ जुलाई तक के लिए सस्पेंड कर दिया था. हालांकि, 10 फीसदी का बेसलाइन टैरिफ भारत पर ज्यों का त्यों लगा हुआ है. भारत इस 26 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ से छूट की कोशिशें कर रहा था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement