scorecardresearch
 

भारत का पाक के खिलाफ एक और बड़ा एक्शन, इमरान खान और बिलावल भुट्टो के X अकाउंट सस्पेंड

Pak के पीएम शहबाज शरीफ और कई मंत्रियों के एक्स अकाउंट सस्पेंड करने बाद अब पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान और बिलावल भुट्टो के एक्स अकाउंट सस्पेंड कर दिए हैं. इससे पहले भारत में पाकिस्तानी मीडिया आउटलेट्स और क्रिकेटर्स के अकाउंट्स को प्रतिबंधित कर दिया था.

Advertisement
X
Pak former Prime Minister Imran Khan and Minister Bilawal Bhutto. (फाइल फोटो)
Pak former Prime Minister Imran Khan and Minister Bilawal Bhutto. (फाइल फोटो)

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की ओर पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन जारी है. इसी बीच भारत ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और पाक के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के एक्स हैंडल को सस्पेंड कर दिया है. इससे पहले भारत में पाक के पीएम समेत कई मंत्रियों, क्रिकेटर्स, मीडिया संस्थान और यूट्यूब अकाउंट को सस्पेंड कर दिए थे.

जानकारी के अनुसार, इमरान खान और बिलावल भुट्टो के एक्स हैंडल सस्पेंस से पहले भारत ने पाक के पीएम शहबाज शरीफ, मंत्री इशाक डाक, ख्वाजा आसिफ समेत कई पाकिस्तानी मंत्रियों के एक्स अकाउंट सस्पेंड कर दिए थे.

भारत सरकार ने न सिर्फ पाकिस्तानी मंत्रियों, बल्कि कई अभिनेताओं के यूट्यूब चैनलों और सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी भारत में ब्लॉक कर दिया है. ब्लॉक किए गए इंस्टाग्राम अकाउंट्स में हानिया आमिर, माहिरा खान, अली ज़फ़र, सानम सईद, सजल अली जैसे नाम शामिल हैं.

दरअसल, पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लगातार भारत के खिलाफ जहर उगल रहे थे. जिसके बाद भारत सरकार ने ऐसे यूट्यूब चैनल और इंफ्लुएंसर के खिलाफ एक्शन लेते हुए प्रतिबंधित कर दिया था. इससे पहले भारत ने पाकिस्तान के कुछ न्यूज़ आउटलेट्स, जिसमें डॉन, समा टीवी, एआरवाई न्यूज, जियो न्यूज, राज़ी नामा और सुनो न्यूज के यूट्यूब चैनल शामिल हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ का यूट्यूब चैनल भारत में बैन, '24 घंटे में हमले...' का दावा करने वाले मंत्री तरार का भी X अकाउंट ब्लॉक

आपको बता दें कि 22 अप्रैल को आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में पर्यटकों को निशाना बनाते हुए हमला किया था. इस हलमे में 26 लोगों की मौत हो गई, जिनमें ज्यादातर सैलानी शामिल थे. इस हमले की जिम्मेदारी प्रतिबंधित पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) की शाखा 'द रेजिस्टेंस फोर्स' (टीआरएफ) के आतंकवादियों ने ली थी. इसके बाद भारत में पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े एक्शन लिया हैं, जिसमें सिंधु जल समझौता रद्द करना भी शामिल है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement