scorecardresearch
 

शशि थरूर की PAK को चेतावनी, 'देश युद्ध नहीं चाहता, लेकिन एग्रेशन दिखाया तो मिलेगा करारा जवाब'

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है. थरूर ने कहा कि 'भारत युद्ध नहीं चाहता, लेकिन पाकिस्तान ने एग्रेशन दिखाया तो करारा जवाब जरूर मिलेगा. उन्होंने कहा कि भारत ने पहलगाम हमले का जवाब सोच-समझकर और सीमित तरीके से दिया है, हमने आतंकी ठिकानों को रात में निशाना बनाया ताकि किसी आम नागरिक की जान न जाए. यह एक 'कैलिब्रेटेड रिस्पॉन्स' था.'

Advertisement
X
शशि थरूर ने पाकिस्तान को दी चेतावनी
शशि थरूर ने पाकिस्तान को दी चेतावनी

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पड़ोसी देश को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि देश पाकिस्तान के साथ युद्ध शुरू करने की मंशा नहीं रखता है लेकिन पाकिस्तान के हर एग्रेशन का जवाब दिया जाएगा. थरूर ने कहा, 'यदि भारत के नागरिकों, सैन्य प्रतिष्ठानों या सरकारी संस्थानों पर हमला होता है, तो देश उसकी कड़ी प्रतिक्रिया देने से पीछे नहीं हटेगा.'

भारत का 'कैलिब्रेटेड रिस्पॉन्स'

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक शशि थरूर ने कहा, 'भारत ने पहलगाम हमले का जवाब सोच-समझकर और सीमित तरीके से दिया है, हमने आतंकी ठिकानों को रात में निशाना बनाया ताकि किसी आम नागरिक की जान न जाए. यह एक 'कैलिब्रेटेड रिस्पॉन्स' था.'

उन्होंने आगे कहा कि भारत का इरादा इस मामले को युद्ध तक ले जाने का नहीं है, 'हमने पाकिस्तानी सेना या सरकार के प्रतिष्ठानों पर हमला नहीं किया, जबकि हमें पता है कि इस हमले के पीछे वही हैं. इससे यह स्पष्ट होता है कि हम युद्ध नहीं चाहते.'

पाकिस्तान बिगाड़ना चाहता है स्थिति: थरूर

थरूर ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से पुंछ में की गई भारी गोलीबारी में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 59 लोग घायल हुए हैं. इसके जवाब में भारतीय सेना कार्रवाई कर रही है, लेकिन भारत अब भी स्थिति को और बिगाड़ने के पक्ष में नहीं है.

Advertisement

उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय सेना द्वारा किए गए जवाबी हमले, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए गए है वो पूरी तरह से आवश्यक और सटीक थे. इन हमलों में जैश-ए-मोहम्मद के बहावलपुर स्थित मुख्यालय और लश्कर-ए-तैयबा के मुरिदके स्थित बेस को निशाना बनाया गया.

पूरा देश सेना के साथ: थरूर

थरूर ने सभी दलों द्वारा सेना के साथ एकजुटता दिखाने की सराहना करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से पहले और बाद में हुई सर्वदलीय बैठकों ने यह सिद्ध किया कि पूरा देश एक स्वर में अपनी सेना के साथ खड़ा है. उन्होंने कहा, 'हम जिम्मेदार देश हैं, युद्ध हमारी प्राथमिकता नहीं है, लेकिन आत्मरक्षा में हम कभी पीछे नहीं हटेंगे.'


 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement