देश में वर्तमान में युद्ध जैसे तनावपूर्ण हालात को ध्यान में रखते हुए रक्षा संस्थानों की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में ईस्टर्न रेंज के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (DIG) डॉक्टर सत्यजीत नायक ने एक आपात बैठक बुलाई है, जो कल दोपहर 2 बजे चांदीपुर में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) के ऑफिस में होगी.
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य चांदीपुर स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज और प्रूफ एंड एक्सपेरिमेंटल एस्टैब्लिशमेंट (पीएक्सई) की सुरक्षा व्यवस्था की समग्र समीक्षा करना है. संभावना जताई जा रही है कि यह बैठक पीएक्सई कैंपस के भीतर भी आयोजित की जा सकती है.
यह भी पढ़ें: भारतीय नौसेना ने कराची पोर्ट को किया तबाह, पाकिस्तान पर अब भारत का समुद्री अटैक
कोस्टल सिक्योरिटी से जुड़े अधिकारी भी मीटिंग में शामिल होंगे
बलासोर के एसपी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे एकजुट होकर बैठक की तैयारियों को पूरा करें और समन्वय बेहद प्रभावी बनाएं. इसके साथ ही कोस्टल सिक्योरिटी से जुड़े अधिकारियों को भी बैठक में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है, ताकि समुद्री क्षेत्र की सुरक्षा की भी पूरी जानकारी मिल सके.
मिसाइल परीक्षण केंद्र की सुरक्षा बढ़ाई गई
चांदीपुर में स्थित मिसाइल परीक्षण केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था पहले ही मजबूत कर दी गई है. यहां चार स्तरों की सुरक्षा पर ध्यान दिया गया है. सबसे पहले, ओडिशा पुलिस तैनात है, उसके बाद आर्मी, फिर DRDO की अपनी सुरक्षा टीम और अंत में इंडो-तिब्बती बॉर्डर पुलिस (ITBP) चौथे स्तर की सुरक्षा प्रदान कर रही है. सभी सुरक्षा एजेंसियां हर गतिविधि पर निगरानी रख रही हैं और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सतर्क हैं.
यह भी पढ़ें: हैदराबाद में कराची बेकरी के नाम पर विवाद, मालिक बोले- हम पाकिस्तानी नहीं, भारतीय ब्रांड हैं
बैठक में विभिन्न विभागों से आवश्यक सूचना और सुझाव लिए जाएंगे, ताकि सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाया जा सके. देश की सुरक्षा की दृष्टि से यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है, जहां गंभीर हालात को ध्यान में रखते हुए ठोस निर्णय लिए जाएंगे.