scorecardresearch
 

भारत का एक और बड़ा कदम, पाकिस्तान के लिए बंद किया अपना एयरस्पेस

पहलगाम आतंकी हमले पर भारत की संभावित मिलिट्री एक्शन के बीच भारत ने पाकिस्तान के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है. 23 मई तक के लिए एयरस्पेस बंद किया गया है. इस दौरान पाकिस्तान रजिस्टर्ड, ऑपरेटेड या लीज की विमानों समेत पाकिस्तानी मिलिट्री एयरक्राफ्ट को इस क्षेत्र में घुसने की इजाजत नहीं होगी.

Advertisement
X
पाकिस्तान के लिए भारत ने बंद किया एयरस्पेस
पाकिस्तान के लिए भारत ने बंद किया एयरस्पेस

पहलगाम हमले पर संभावित मिलिट्री एक्शन के बीच भारत ने पाकिस्तान के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है. 30 अप्रैल से 23 मई तक के लिए एयरस्पेस बंद किया गया है. इस दौरान पाकिस्तान रजिस्टर्ड, ऑपरेटेड या लीज की विमानों समेत पाकिस्तानी मिलिट्री एयरक्राफ्ट को इस क्षेत्र में घुसने की इजाजत नहीं होगी.

पाकिस्तान का एयरस्पेस बंद किए जाने के बाद उसकी विमानों को बड़ा आर्थिक नुकसान होगा. मसलन, पाकिस्तान की विमानें पहले भारत के एयरस्पेस का इस्तेमाल करके चीन, म्यांमार, थाईलैंड, मलेशिया और श्रीलंका जाया करती थी, लेकिन अब एयरस्पेस बंद किए जाने के बाद उसकी विमानों को लंबी दूरी तय करके फिर इन देशों में जाना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: भारत के डर से पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज क्रैश? 3500 अंक लुढ़का, बाजार में मची खलबली

पाकिस्तानी एयरलाइंस पीआईए ने उड़ानें रद्द कीं

भारत के एयरस्पेस बंद किए जाने से पहले पाकिस्तानी मीडिया ने खबर छापी थी कि पाकिस्तान की नेशनल एयरलाइंस पीआईए ने गिलगित, स्कार्दू और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर तक के लिए अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं. 

उर्दू दैनिक 'जंग' के हवाले से खबर है कि पीआईए ने कराची और लाहौर से स्कार्दू तक की दो-दो उड़ानें रद्द कर दी हैं. इस्लामाबाद से स्कार्दू और गिलगित तक की कुल छह उड़ानें भी रद्द कर दी गई हैं. पाकिस्तान ने अपने एयरस्पेस की निगरानी को भी कड़ा कर दिया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी नागरिक ने कश्मीर में डाला वोट? वायरल वीडियो पर चुनाव आयोग ने दिए जांच के आदेश

कॉमर्शियल उड़ानों को भी किया गया रद्द

एक्सप्रेस ट्रिब्यून मुताबिक, सभी कॉमर्शियल उड़ानें सुरक्षा चिंताओं के चलते रद्द कर दी गई हैं. अधिकारियों ने कहा है कि ये सभी कदम एहतियातन लिए गए हैं और क्षेत्रीय तनाव के दौरान राष्ट्रीय एयरस्पेस सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हैं. इनके अलावा, पाकिस्तान अथॉरिटी ने सभी एयरपोर्ट्स को हाई अलर्ट पर रखा है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement