scorecardresearch
 

मानसून सत्र पर इंडिया ब्लॉक की 19 जुलाई को ऑनलाइन बैठक, TMC ने शामिल होने पर भरी हामी... AAP का तय नहीं

तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने बैठक में भाग लेने की पुष्टि कर दी है. पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी या वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी के मीटिंग में ऑनलाइन भाग लेने की उम्मीद है. लोकसभा चुनावों के बाद से यह टीएमसी की इंडिया ब्लॉक की किसी बैठक में पहली भागीदारी है.

Advertisement
X
मानसून सत्र के लिए रणनीति बनाने को लेकर इंडिया ब्लॉक की 19 जुलाई को बैठक होगी. (File Photo/PTI)
मानसून सत्र के लिए रणनीति बनाने को लेकर इंडिया ब्लॉक की 19 जुलाई को बैठक होगी. (File Photo/PTI)

संसद के आगामी मानसून सत्र के लिए अपनी रणनीति बनाने के लिए कांग्रेस इस शनिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक करने वाली है. कांग्रेस ने आगामी बैठक, जो पहले दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर होने वाली थी, को ऑफलाइन से ऑनलाइन कर दिया है ताकि विपक्षी नेताओं की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित हो सके.

यह घटनाक्रम कई वरिष्ठ नेताओं द्वारा अल्प सूचना पर दिल्ली आने में असमर्थता व्यक्त करने के बाद सामने आया है. कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, इंडिया ब्लॉक के लगभग सभी प्रमुख नेताओं ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपनी उपस्थिति की पुष्टि की है. इसमें अखिलेश यादव (समाजवादी पार्टी), उद्धव ठाकरे (शिवसेना-यूबीटी) और एम के स्टालिन (डीएमके) जैसे नेता शामिल हैं, जिन्होंने पहले कहा था कि वे इतने कम समय में दिल्ली नहीं आ सकते.

यह भी पढ़ें: एंटी डोपिंग से लेकर टैक्स कानून तक.... मानसून सत्र में मोदी सरकार ला सकती है ये 8 नए बिल

सूत्रों की मानें तो तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने बैठक में भाग लेने की पुष्टि कर दी है. पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी या वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी के मीटिंग में ऑनलाइन भाग लेने की उम्मीद है. लोकसभा चुनावों के बाद से यह टीएमसी की इंडिया ब्लॉक की किसी बैठक में पहली भागीदारी है. पार्टी इससे पहले संसद सत्र के दौरान होने वाली बैठकों से दूर रही थी. वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) की भागीदारी को लेकर अब भी अनिश्चितता बनी हुई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर से लेकर एअर इंडिया प्लेन क्रैश तक... मानसून सत्र में मोदी सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस ने बनाया प्लान

सूत्रों का दावा है कि कांग्रेस नेताओं ने संपर्क करने की कोशिश की है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि आम आदमी पार्टी इस बैठक में शामिल होगी या नहीं. शनिवार की बैठक मानसून सत्र के लिए एकजुट मोर्चा तैयार करने पर केंद्रित होगी. बिहार की स्थिति, खासकर विशेष जांच रिपोर्ट और ऑपरेशन सिंदूर जैसे मुद्दों पर मुख्य चर्चा होने की उम्मीद है. कांग्रेस की योजना डोनाल्ड ट्रंप के भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराने के दावे पर बीजेपी को घेरने की है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement