इस साल होने जा रहे लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी INDIA गठबंधन सीट शेयरिंग को लेकर एक्टिव मोड में आ गया है. झारखंड में गठबंधन की सीट शेयरिंग को लेकर पार्टियां सकारात्मक नजर आ रही हैं.
सूत्रों का कहना है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने सीट शेयरिंग में लगभग पांच लोकसभा सीटें मांगी हैं. बैठक में जेएमएम ने झारखंड में हर लोकसभा सीटों की ब्रीफिंग की और चुनाव में अपने उम्मीदवारों की जीत की संभावना पर चर्चा की.
सीट शेयरिंग पर आगे की चर्चा आरजेडी, सीपीआई/एमल और वामपमंथी पार्टियों को लेकर दूसरी बैठक में होगी. जेएमएम-कांग्रेस के बीच यह दूसरी बैठक अगले हफ्ते हो सकती है. कहा जा रहा है कि झारखंड के लिए सीट शेयरिंग समझौते के बाद ही हेमंत सोरेन कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात कर सकते हैं.
बता दें कि विपक्षी INDIA गठबंधन की आज वर्चुअल बैठक हुई. इस बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार को गठबंधन का संयोजक बनाने का प्रस्ताव रखा गया. लेकिन नीतीश कुमार ने संयोजक बनने से इनकार कर दिया. उन्होंने इसके बजाए आरजेडी प्रमुख लालू यादव का नाम रखा.