scorecardresearch
 

गैंगस्टर मुख्तार अंसारी पर आयकर विभाग ने कसा शिकंजा, 127 करोड़ की बेनामी संपत्तियों का पता लगाया

आयकर विभाग ने गैंगस्टर मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) और उसके सहयोगियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि जेल में बंद मुख्तार अंसारी की लगभग 127 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति का पता लगाया गया है, विभाग इन संपत्तियों की कुर्की करने की तैयारी में है.

Advertisement
X
मुख्तार अंसारी. (File Photo)
मुख्तार अंसारी. (File Photo)

आयकर विभाग (IT Dept) ने गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) और उसके सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. आईटी ने उत्तर प्रदेश और अन्य स्थानों पर 127 करोड़ रुपये कीमत की लगभग दो दर्जन 'बेनामी' संपत्तियों का पता लगाया है.

आयकर विभाग की लखनऊ इकाई ने मंगलवार को इस मामले में पहली बेनामी संपत्ति कुर्क की. गाजीपुर जिले में स्थित जमीन, जिसकी कीमत लगभग 1.29 करोड़ रुपये (बुक वैल्यू) है. विभाग के कुर्की आदेश के अनुसार इस संपत्ति का बाजार मूल्य करीब 12 करोड़ रुपये है.

इस मामले में बेनामीदार (जिसके नाम पर बेनामी संपत्ति है) की पहचान मुख्तार अंसारी के एक कथित सहयोगी और पड़ोसी गणेश डी मिश्रा के रूप में की गई है. कुर्की आदेश में लाभार्थी के रूप में मुख्तार अंसारी का नाम रखा गया है. 

क्या होती है बेनामी संपत्ति?

बेनामी संपत्ति वह संपत्ति होती है, जिसमें वास्तविक लाभार्थी वह नहीं होता है, जिसके नाम पर संपत्ति खरीदी गई है. बेनामी लेनदेन (निषेध) संशोधन अधिनियम 2016 के प्रावधानों के तहत जारी कुर्की आदेश जारी किया गया है. आईटी के उपायुक्त आलोक के सिंह और आयकर (बेनामी निषेध इकाई) के एडीशनल कमिश्नर ध्रुवपुरारी सिंह ने यह आदेश जारी किया है.

Advertisement

विभाग की जांच में हो चुका है ये खुलासा

सूत्रों ने बताया कि विभाग ने इस मामले में अंसारी के खिलाफ यूपी पुलिस द्वारा दायर मामलों, जमीन के रिकॉर्ड और कई बैंक दस्तावेजों की जांच की, इसमें पता चला कि गणेश डी मिश्रा ने कथित तौर पर एक निजी मुचलका भरा था.

यह भी पढ़ेंः एक के बाद एक ढह रहा मुख्तार अंसारी का 'किला', जब्त हो चुकी हैं अरबों की ये संपत्तियां

मिश्रा ने 90 लाख रुपये की एक कंपनी द्वारा लिए गए 1.60 करोड़ रुपये के कर्ज के लिए अपनी संपत्ति गिरवीं रख दी थी, जिसमें अंसारी की पत्नी और बेटे शेयरधारक हैं.

22 बेनामी संपत्तियों को कुर्क करने की तैयारी में विभाग

सूत्रों ने कहा कि आयकर विभाग ने अंसारी और उसके सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है. कथित बेनामी संपत्तियों की पहचान करने के इस अभियान को 'ऑपरेशन पैंथर' नाम दिया गया है. विभाग मुख्तार अंसारी की बाकी 22 बेनामी संपत्तियों को कुर्क करने की तैयारी में है, जिनका बाजार मूल्य 100 करोड़ रुपये से अधिक होने का अनुमान है.

यूपी के बांदा की जेल में बंद है मुख्तार अंसारी

बता दें कि मुख्तार अंसारी उत्तर प्रदेश के बांदा की जेल में बंद है. मुख्तार अंसारी ने पांच बार विधानसभा चुनाव जीता था. आयकर विभाग के अलावा, प्रवर्तन निदेशालय भी मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच कर रहा है. अंसारी के खिलाफ जमीन हथियाने, हत्या और जबरन वसूली के आरोप लगे हैं. इसको लेकर मुख्तार अंसारी और सहयोगियों के खिलाफ 49 आपराधिक मामले दर्ज हैं.

Advertisement
Advertisement