देश को अब लू (Heatwave) के थपेड़ों से राहत मिल गई है. भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि देश से अब लू खत्म हो गई है और बुधवार से ही तापमान में गिरावट आनी शुरू हो जाएगी. इसके साथ ही बादल छाए रहेंगे.
मौसम विभाग का कहना है कि हमने ओलावृष्टि, तूफान और बारिश को लेकर ऑरेन्ज अलर्ट जारी कर दिया है. राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और चंडीगढ़ में तूफान और बारिश का अलर्ट जारी किया है. अगले दो से तीन दिनों में पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. पूर्वी भारत में भी तूफान की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग की चेतावनी के साथ ही बुधवार सुबह से लगातार बारिश हो रही है जबकि बद्रीनाथ धाम में भी रुक-रुककर बारिश हो रही है. यहां कभी तेज बारिश तो कभी बारिश थम रही है. ऐसे में बद्रीनाथ का मौसम एकदम पूरी तरह से खड़ा हो चुका हैस, ऐसे में श्रद्धालुओं का उत्साह तेज मूसलाधार बारिश के बावजूद कहीं कम नहीं दिखाई दे रहा है. श्रद्धालु बरसाती पहनकर भगवान बद्री विशाल के मंदिर में पहुंच रहे हैं.
तेज मूसलाधार बारिश और कड़ाके की ठंड के बीच बद्रीनाथ धाम में तीर्थ यात्रियों का तांता लगा हुआ है पहाड़ों में मौसम विभाग ने अगले 72 घंटे बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है, जिसका असर भी दिखाई दे रहा है. चमोली जनपद में भी सुबह से रुक-रुककर बारिश हो रही है.