scorecardresearch
 

Weather Today: इन राज्यों में लू की वापसी, दिल्ली-UP में भी चढ़ेगा पारा, जानें देशभर का मौसम

अगले दो दिनों तक पहाड़ों में कोई भी सक्रिय मौसम प्रणाली नहीं है. इस दौरान साफ आसमान और शुष्क मौसम के कारण गर्मी धीरे-धीरे जमा होती जाएगी और तापमान बढ़ जाएगा. उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में अगले 3 से 4 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे बढ़ सकता है.

Advertisement
X
Heatwave Alert
Heatwave Alert

वेस्टर्न डिस्टरबेंस की विदाई के साथ ही उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के तापमान में इजाफा होने लगा है. राजधानी दिल्ली में भी अब लू की संभावना बनने लगी है. इसके अलावा भी कई राज्यों में पारा चढ़ना शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है. आइये जानते हैं, देशभर का मौसम.

Advertisement

इन राज्यों में लू की स्थिति

मौसम का पूर्वानुमान एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, अगले दो दिनों तक पहाड़ों में कोई भी सक्रिय मौसम प्रणाली नहीं है. इस दौरान साफ आसमान और शुष्क मौसम के कारण गर्मी धीरे-धीरे जमा होती जाएगी और तापमान बढ़ जाएगा. उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में अगले 3 से 4 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे बढ़ सकता है. 15 अप्रैल को पश्चिमी राजस्थान के कुछ स्थानों पर लू की स्थिति और 16 से 18 अप्रैल के बीच कई हिस्सों में भीषण लू की संभावना है. 

बिहार, झारखंड समेत इन राज्यों में बारिश की संभावना

14 और 15 अप्रैल को तेलंगाना, पश्चिम मध्य प्रदेश और गुजरात के कुछ स्थानों पर भी लू चल सकती है. पंजाब और हरियाणा में 16 से 18 अप्रैल के बीच लू की स्थिति रहने की संभावना है. बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल और अंडमान व निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. कर्नाटक, रायलसीमा, दक्षिण छत्तीसगढ़ और पूर्वोत्तर भारत में हल्की बारिश संभव है. 

Advertisement

दिल्ली का मौसम

राजधानी दिल्ली के मौसम की बात करें तो आज यानी मंगलवार को दिन के समय तेज़ सतही हवाएं चलेंगी. इसके साथ ही न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं कल (16 अप्रैल) एक बार फिर तापमान 40 डिग्री का आंकड़ा छू सकता है. इसके बाद अगले कुछ तापमान में बढ़त देखने को मिलेगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement