scorecardresearch
 

'मैं CJI बोल रहा हूं, 500 रुपये भेज दो...', जब चीफ जस्टिस बनकर स्कैमर ने कैब के लिए मांगे पैसे, जानें मामला

इस धोखाधड़ी की खबर सामने आने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई. अधिकारियों का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है और ठग की तलाश हो रही है.

Advertisement
X
चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के नाम पर हुई ठगी . (File photo))
चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के नाम पर हुई ठगी . (File photo))

साइबर ठगों के हौसले बुलंद हैं. ठगी के अजीबो-गरीब मामले आए दिन सामने आते हैं. इसी बीच दिल्ली से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. जहां एक स्कैमर ने खुद को चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) बताकर 500 रुपये का फ्रॉड करने की कोशिश की. ये मामला मंगलवार का बताया जा रहा है.

जानें क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, एक एक्स यूजर ने बताया कि उसके पास एक मैसेज आया. उस मैसेज में लिखा था कि हैलो! मैं सीजेआई हूं और हमारी कॉलेजियम की तत्काल बैठक है और मैं कैनॉट प्लेस में फंसा हुआ हूं. क्या आप मुझे कैब के लिए 500 रुपये भेज सकते हैं? अदालत पहुंचते ही मैं आपको ये रकम वापस कर दूंगा. यह मैसेज 'सेंड फ्रॉम आईपैड' के साथ खत्म हुआ. मैसेज भेजने वाले की तस्वीर में सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की ही तस्वीर दिख रही थी.


सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर एक्शन

इस धोखाधड़ी की खबर सामने आने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई. अधिकारियों का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है और ठग की तलाश हो रही है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'दक्षिण भारत के टॉप MBBS कॉलेज में दिलाऊंगा एडमिशन', लखनऊ की छात्रा से 25 लाख की ठगी

देश के हर हिस्से से साइबर ठगी की खबर

साइबर ठगों के हौसले कितने बुलंद हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि देश के हर हिस्से से ठगी की खबर सामने आई है. ये जानकारी केंद्र सरकार ने लोकसभा में दी थी. केंद्र सरकार की ओर से पेश की गई रिपोर्ट के अनुसार, 2022-23 में उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा साइबर क्राइम हुए हैं. इस दौरान यूपी में 2 लाख लोगों के साथ साइबर फ्रॉड हुआ है. साइबर ठगों ने इस दौरान यूपी में 721.1 करोड़ रुपयों की ठगी की है.

इसके बाद महाराष्ट्र और फिर गुजरात में साइबर क्राइम के सबसे ज्यादा केस हुए हैं. उत्तर प्रदेश में साइबर क्राइम से निपटने के लिए 16 जिलों में साइबर थाने संचालित हो रहे हैं. साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए सीनियर अधिकारियों को लगाया गया है. आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करके इन साइबर ठगों की कारगुजारियों पर रोक लगाने की कोशिश की जा रही है. यदि कारोबारी साल 2022-23 में साइबर ठगी से जुड़े आंकड़ों की बात करें तो 11.28 लाख मामले देशभर में सामने आए थे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement