सूर्य उपासना का महापर्व डाला छठ नजदीक आ चुका है और इस महापर्व को मनाने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाले लोग अपने घरों को लौट रहे हैं. ऐसे में ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ हो रही है. एक तरफ जहां ट्रेनों में हो रही भीड़ के चलते यात्रियों को सफर करने में मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. वहीं दूसरी तरफ रेलवे ने भी यात्रियों की सुविधा के लिए कई इंतजाम किए हैं. पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर आरपीएफ व जीआरपी की टीम लगातार ट्रेनों में और प्लेटफार्म पर होने वाली भीड़ को कंट्रोल कर रही है और यात्रियों को सुरक्षित यात्रा के लिए टिप्स भी दे रही है.
यह तस्वीरें दिल्ली हावड़ा रेल रूट के सर्वाधिक व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में शुमार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन की है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर दिल्ली से चलकर पुरी जाने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस पहुंची है. आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं कि ट्रेन के सभी डिब्बे पहले से ही खचाखच भरे हुए हैं और जो लोग ट्रेन में चढ़ना चाहते हैं, उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
छठ पूजा में अपने घरों को जा रहे रेल यात्रियों की सुविधा के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर आरपीएफ और जीआरपी की टीम मुस्तैद है. सुरक्षा बल के जवान लगातार ट्रेनों में आने वाली भीड़ के साथ-साथ प्लेटफॉर्म पर मौजूद भीड़ को कंट्रोल करने में जुटे हुए हैं, लेकिन बावजूद इसके ट्रेन में यात्रा करने वाले लोग भीड़ की वजह से काफी परेशान दिखाई दिए. जो लोग पहले से ट्रेन में बैठे हुए थे भीड़ की वजह से वह लोग भी परेशान थे. साथ ही जिन लोगों को ट्रेन में चढ़ना था, उनकी भी मुश्किलें कम नहीं थी. ट्रेन में भीड़ का आलम यह था कि लोग दरवाजे पर लटक कर यात्रा करते हुए दिखाई दिए.
यात्रियों ने सुनाई आपबीती
1. अनुज प्रकाश( यात्री पुरुषोत्तम एक्सप्रेस) "ट्रेन में बहुत भीड़ है आलम यह है कि बाथरूम तक जाना मुश्किल हो रहा है."
2. मनीष कुमार (यात्री पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ) "हम पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से दिल्ली से चंद्रपुर जा रहे हैं. दिल्ली में rpf के लोग सबको ट्रेन में चढ़ा दे रहे हैं. हम गेट पर ही सफर कर रहे हैं क्योंकि ट्रेन में बहुत भीड़ है. जो जनरल टिकट लिए हैं वह भी क्या स्लीपर हो चाहे ऐसी हो उसमें चढ़ जा रहे हैं ट्रेन में जगह नहीं मिल रही है पैर रखने के लिए हमारा रिजर्वेशन था, लेकिन कंफर्म नहीं हुआ."
3. सौरभ गुप्ता (यात्री ) "ट्रेन में बहुत भीड़ है, लेकिन पुलिस वाले सपोर्ट कर रहे हैं सभी यात्रियों को बैठा रहे हैं. हम छठ पूजा के लिए घर जा रहे हैं."
रेलवे ने किए ये इंतजाम
संजय कुमार तिवारी ( असिस्टेंट कमांडेंट,आरपीएफ, दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल) ने बताया "हम लोग इस पर बहुत ही अच्छा प्लान किए हैं कि किसी भी पैसेंजर को किसी भी तरह की परेशानी ना हो. इसके लिए रेल के संबंधित विभागों जीआरपी वगैरह से समन्वय स्थापित करते हुए जो भी यात्री आ रहे हैं उनको बाहर से हम लोग होल्डिंग एरिया में रख रहे हैं. फोटो बॉर्बीज को हम लोग बिल्कुल क्लियर रख रहे हैं ताकि किसी तरह की दिक्कत ना हो और धक्का मुक्की ना हो."
"हमारे जवान हर समय वहां पर मुस्तैद हैं उसके अलावा गाड़ियों के आगमन पर, क्योंकि हम बीच के स्टेशन है यहां से ट्रेन खुलती या डेस्टिनेशन नहीं है तो हमारा यहां पर सबसे बड़ा काम यह है कि किसी तरह बढ़िया से कोई भी अपनी घटना को रोकते हुए ट्रेन को पास कर दिया जाए. हमारे जवान इसमें राउंड ओ क्लॉक 24 घंटे अनवरत लगे हुए हैं. इसके अलावा सीसीटीवी के माध्यम से भी निगरानी रख रहे है और एक स्पेशल QRT टीम का गठन भी किया गया है. भीड़ में अपराधी तत्व भी शामिल हो जाते हैं तो उनके लिए भी हम लोग प्रयासरत है कि उनकोस पकड़ा जाए."