scorecardresearch
 

नहीं धोए वार्डन के कपड़े तो डंडों से पीटा... रिहैब सेंटर का डरा देने वाला वीडियो वायरल

बेंगलुरु के एक रिहैबिलिटेशन सेंटर से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. इसमें एक लड़के को वार्डन के कपड़े न धोने के लिए बड़ी ही बेरहमी से पीटा जा रहा है. पुलिस ने वीडियो को संज्ञान में लेकर कुछ लोगों के गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X
नहीं धोए वार्डन के कपड़े तो डंडों से पीटा... रिहैब सेंटर का डरा देने वाला वीडियो वायरल
नहीं धोए वार्डन के कपड़े तो डंडों से पीटा... रिहैब सेंटर का डरा देने वाला वीडियो वायरल

बेंगलुरु के एक रिहैबिलिटेशन सेंटर से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. यहां रह रहे लड़कों के साथ अत्याचार की घटना डरा देने वाली है. जानकारी के अनुसार यहां एक लड़के को इसलिए बेरहमी से पीटा गया क्योंकि उसने वॉर्डन के कपड़े धोने और टॉयलेट साफ करने से इनकार कर दिया था.

Advertisement

30 बार की गई मार पिटाई

आरोप है कि लड़के के साथ स्टाफ के द्वारा 30 बार मार पीट की गई. वीडियो सामने आने के बाद बेंगलुरु ग्रामीण पुलिस ने इस सुविधा केंद्र पर छापा मारा और वार्डन तथा केंद्र के मालिक दोनों पर हमले के सिलसिले में मामला दर्ज किया.

एसपी ग्रामीण बेंगलुरु सी के बाबा ने बताया कि सामने आए वीडियो में दिखता है कि यहां रहने आए एक व्यक्ति पर हमला किया जा रहा है. यह फुटेज नेलमंगला ग्रामीण पुलिस सीमा के अधिकार क्षेत्र में आने वाले एक पुनर्वास केंद्र की है.

फुटेज में दिख रहे सभी गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि- हमला परिसर के भीतर हुआ और हाल ही में लोगों के ध्यान में आया. हालांकि यह थोड़ा पुराना है. मामला पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है. हमने शस्त्र अधिनियम के साथ-साथ अन्य लागू धाराओं को भी शामिल किया है. फुटेज में दिखाई देने वाले सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement