भोपाल के अरेरा कॉलोनी में मध्य प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एच.एम. जोशी के साथ मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है. 99 वर्षीय जोशी ने अपने केयरटेकर रफीक पर जानलेवा हमला करने और घर से कीमती सामान चोरी करने का आरोप लगाया है. इस घटना की शिकायत हबीबगंज थाने में दर्ज करवाई गई है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
एच.एम. जोशी ने बताया कि वे चलने-फिरने में असमर्थ हैं और उन्होंने एक निजी एजेंसी से केयरटेकर की सेवा ली थी. 8 अप्रैल की शाम करीब 4:30 बजे जब वे ड्राइंग रूम में कुर्सी पर बैठे अखबार पढ़ रहे थे, तभी केयरटेकर रफीक ने अचानक उनका गला दबा दिया और कहा, "जितना पैसा है, सब मुझे दे दो."
इस दौरान घर में काम करने वाली शेफ गीता मौके पर पहुंची, जिसे देखकर रफीक घबरा गया और जोशी के पैरों में गिरकर माफी मांगने लगा.
कीमती मूर्तियां भी हुईं गायब
जोशी ने आगे बताया कि घटना की जानकारी उनके ड्राइवर ने एजेंसी को दी, लेकिन एजेंसी ने न तो संतोषजनक जवाब दिया और न ही रफीक पर कोई कार्रवाई की. बाद में जब संदेह के चलते घर की जांच की गई तो पाया गया कि ड्राइंग रूम से पीतल की दो कीमती मूर्तियां गायब हैं. उन्होंने शक जाहिर किया कि रफीक शराब पीने का आदी है और पैसों की लालच में उसने ही ये मूर्तियां चुराई होंगी. उन्होंने खुद की जान को खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की मांग की है.
पुलिस कर रही है जांच
फिलहाल हबीबगंज पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है. पुलिस के अनुसार, केयरटेकर और एजेंसी से पूछताछ की जा रही है और घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है.
कौन हैं एच.एम. जोशी?
एच.एम. जोशी मध्यप्रदेश के पूर्व डीजीपी रह चुके हैं. वे बर्खास्त आईएएस अधिकारी अरविंद जोशी के पिता और आईएएस टीनू जोशी के ससुर हैं. वर्ष 2010 में अरविंद और टीनू जोशी के घर आयकर विभाग ने छापा मारा था, जिसमें बेहिसाब संपत्ति मिलने के बाद दोनों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था.