scorecardresearch
 

IMD Alert: बंगाल की खाड़ी में हलचल के बीच तमिलनाडु-पुडुचेरी में भारी बारिश का अलर्ट, कई जिलों में आज स्कूल बंद

बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र विकसित होने और इसके पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा में बढ़ने की उम्मीद है. जिसके 16 नवंबर के आस-पास मध्य और निकटवर्ती दक्षिण बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक दबाव क्षेत्र में तब्दील होने की संभावना है. इसके प्रभाव से भारी बारिश का अलर्ट है.

Advertisement
X
Waterlogging witnessed in parts of Nagapattinam city due to heavy rainfall. (Photo: ANI)
Waterlogging witnessed in parts of Nagapattinam city due to heavy rainfall. (Photo: ANI)

तमिलनाडु में एक बार फिर बारिश का सिलसिला शुरू हो रहा है. तमिलनाडु के साथ-साथ पुडुचेरी में भारी बारिश का अलर्ट जारी है. दरअसल, आज यानी 14 नवंबर को दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र विकसित होने की संभावना है. इससे प्रभाव से भारी बारिश होने की उम्मीद है. मौसम विभाग की ओर से जारी बारिश की संभावना के बीच तमिलनाडु और पुडुचेरी के कई जिलों में आज (मंगलवार) स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं.

बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र विकसित होने और इसके पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा में बढ़ने की उम्मीद है. जिसके 16 नवंबर के आस-पास मध्य और निकटवर्ती दक्षिण बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक दबाव क्षेत्र में तब्दील होने की संभावना है. वहीं, एक चक्रवाती परिसंचरण बंगाल की दक्षिण-पश्चिम खाड़ी के ऊपर है और समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक फैला हुआ है. इससे दक्षिण के राज्यों में भारी बारिश के आसार बने हुए हैं.

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट

इन इलाकों में बारिश का अलर्ट

मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मध्यम से भारी बारिश संभव है. तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. रायलसीमा, केरल के कुछ हिस्सों और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. वहीं, लक्षद्वीप में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है.

Advertisement

कई इलाकों में स्कूल बंद

बारिश के कारण विल्लुपुरम, अरियालुर, कुड्डालोर, नागापट्टिनम, पुडुचेरी और कराईकल में स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई. मौसम विभाग के मुताबिक, 14 और 15 नवंबर को आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और भारी बारिश होगी. इसके भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. हालांकि, बारिश की तीव्रता में कुछ कमी आ जाएगी. 16 से 18 नवंबर को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. इसके बाद बारिश की गति धीमी हो जाएगा.

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक

Chennai weather update

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज

तमिलनाडु-पुडुचेरी में भारी बारिश का अलर्ट

तापमान की बात करें तो आज और कल न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. 16 नवंबर से तापमान में कुछ बढ़त देखी जा सकती है. 16 से 20 नवंबर तक न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. पुडुचेरी में भी आज से दो दिन भारी बारिश, फिर 3 तीन मध्यम बारिश और उसके अगले दो दिन यानी 19 और 20 नवंबर को हल्की बारिश के आसार है. यहां का न्यूनतम तापमान 23 से 25 के बीच रहेगा और अधिकतम तापमान 29 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement