भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली में अगले तीन दिनों (9 से 11 जून 2025) भीषण गर्मी और हीट वेब (Heat Wave) का पूर्वानुमान जताया है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में दिल्ली-NCR में तापमान 45 डिग्री तक पहुंच सकता है. साथ ही IMD ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
IMD के अनुसार, अगले तीन दिनों के लिए दिल्ली का तापमान अधिकतम 43-45 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26-29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. 9 से 11 जून तक हीट वेब की स्थिति रहेगी, जिसके दौरान हवा की गति 20-30 किमी प्रति घंटे तक रह सकती है और धूल उड़ने की संभावना भी है. हालांकि, 12 जून से मौसम में बदलाव की उम्मीद है, जिसमें हल्की बारिश और गरज के साथ आंधी चलने की संभावना जताई गई है.
ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने 9-11 जून के बीच ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस दौरान लोगों को सावधानी बरतने और आवश्यक कदम उठाने की एडवाइज दी है. विभाग का कहना है कि भीषण गर्मी के कारण स्वास्थ्य जोखिम बढ़ सकते हैं, खासकर बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों के लिए.
येलो अलर्ट
इसके अलावा IMD ने 12-15 जून तक येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग का कहना है कि इस दौरान आंधी के साथ हल्की बारिश हो सकती है, जिससे गर्मी से राहत मिलने की संभावनाएं हैं.
12 जून को मिल सकती है राहत
क्या बोले मौसम वैज्ञानिक
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि अभी तापमान अधिक चल रहे हैं. अगर हम बात करें तो उत्तर भारत की तो राजस्थान के गंगानगर में कल 47 डिग्री से ज्यादा तापमान रिकॉर्ड किया गया है. जबकि पूरे उत्तर भारत में हीट वेब की स्थिति बनी हुई है.
वहीं, आने वाले दिनों को ध्यान में रखते हुए एडवाइजरी जारी की गई है. क्यों आने वाले दिनों भीषण हीट वेब चलने की संभावनाएं हैं.
उन्होंने आगे कहा कि कल दिल्ली में 42 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था और आज 43 से 45 के आसपास तापमान जा सकता है. इसी को देखते हुए हीट वेब का अलर्ट इश्यू किया गया है, लेकिन 11 जून को थोड़ी राहत मिल सकती है. पर तापमान में गिरावट की संभावनाएं कम हैं.
धूप में जाने से लोग: IMD वैज्ञानिक
IMD की एडवाइजरी जारी कर लोगों को गर्मी से बचाव के लिए, खासकर दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच धूप में निकलने से बचने की सलाह दी है.
साथ ही IMD लोगों को खूब पानी पीने, हल्के कपड़े पहने की सलाह दी है. इसके अलावा IMD लोगों को बुजुर्गों और बच्चों की विशेष देखभाल करने की सलाह दी है.