Mother's Day Wishes in Hindi: दुनिया भर में हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है. इस साल मदर्स डे 14 मई को मनाया जा रहा है. 1914 से लेकर अब तक, करीब 111 साल से मदर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है. इस दुनिया में मां से ज्यादा प्यार और कोई नहीं कर सकता है. इसलिए ये दिन सभी माताओं को समर्पित है. मां को स्पेशल फील कराने और चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए आप नीचे दिए गए कुछ मैसेज उनसे शेयर कर सकते हैं.
Happy Mother's Day Wishes in Hindi
> मां के बिना जिंदगी वीरान होती हैं, तन्हा सफर में हर राह सुनसान होती है,
जिंदगी में मां का होना जरूरी है, मां की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है.
Happy Mother's Day 2023!
> हर रिश्ते में मिलावट देखी, कच्चे रंगों की सजावट देखी,
लेकिन सालों साल कभी देखा है माँ को उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी,
ना ममता में कभी मिलावट देखी!
> ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमान कहते हैं,
इस जहां में जिसका अंत नहीं उसे मां कहते हैं.
Happy Mother's Day
> बिगड़े हुए हालातों की तस्वीर बदल देती है,
मां की दुआ अक्सर बच्चों की तक़दीर बदल देती है.
हैप्पी मदर्स डे!
> रूह के रिश्तो की यह गहराइयां तो देखिए ,चोट लगती है हमें और चिल्लाती है मां,
हम खुशियों में मां को भले ही भूल जाएं, जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है मां.
Happy Mother's Day!
> तपते बदन पर भीगा रुमाल रखती है मां,
कितनी शिद्दत से मेरा ख्याल रखती है मां.
हैप्पी मदर्स डे!
> उसके रहते जीवन में कोई गम नहीं होता,
दुनिया साथ दे ना दे पर मां का प्यार कभी कम नहीं होता.
हैप्पी मदर्स डे!
> रब ने मां को यह आज़मत कमाल दी, उसकी दुआ पर हर मुसीबत भी टाल दी…
माँ के प्यार की कुछ इस तरह मिसाल दी, कि जन्नत उठाकर माँ के क़दमों में डाल दी!
Happy mother's Day 2023!