Chhath Puja Wishes in Hindi: छठ पूजा में महिलाएं परिवार में सुख-समृद्धि, संतान की दीर्घायु, सौभाग्य और खुशहाली जीवन के लिए 36 घंटे का निर्जला व्रत रखती हैं. आज यानी 7 नवंबर को डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ पूजा की जाएगी. चार दिवसीय इस त्योहार को बिहार में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है. अगर आप इस मौके पर अपने प्रियजनों को शुभकामना संदेश भेजना चाहते हैं तो उन्हें छठ पूजा से जुड़ी विशेज, कोट्स या मैसेज भेज सकते हैं.
> छठ का व्रत देता संतान को दीर्घायु का वरदान,
ये छठ आपके जीवन में भी लाए उमंग
उल्लास और खुशियां अपार,
मुबारक हो आपको छठ का त्योहार!
छठ पूजा की शुभकामनाएं
> छठ मैया आशीर्वाद दे इतना
कि हर जगह आपका नाम हो
दिन दुगुना-रात चौगुना काम हो
घर और समाज में आप करें राज
ये कामना है मेरी आपके लिए आज
छठ पूजा की ढेरों शुभकामनाएं!
> कदुआ भात से होती है छठ पूजा की शुरुआत,
खरना के दिन खाते हैं खीर में गुड़ और भात
सांझ का अर्घ्य करता है जीवन में शुभ शुरुआत,
सुबह के अर्घ्य के साथ पूरी हो आपकी हर मुराद
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
> गेहूं का ठेकुआ, चावल के लड्डू,
खीर,अन्नानास, नींबू और कद्दू,
छठी मैया करें हर मुराद पूरी, बांटे घर-घर लड्डू…
जय छठी मैया शुभ छठ पूजा!
छठ पूजा 2024 की शुभकामनाएं!
> छठ से शक्ति मिले, सूर्यदेव दें तेज,
इस छठ पर जीवन में, नए उजाले का हो प्रवेश
Happy Chhath Puja 2024
> खुशियों का त्योहार आया है
सूर्य देव से सब जगमगाया है
खेत खलिहान धन और धान
यूं ही बनी रहे आपकी शान
छठ पूजा की बधाई