scorecardresearch
 

अब दिल्ली में चला सकेंगे ग्रीन पटाखे, दिवाली से ठीक पहले सुप्रीम कोर्ट ने दी अनुमति

सुप्रीम कोर्ट ने इस दिवाली दिल्ली-एनसीआर में केवल प्रमाणित ग्रीन पटाखों के इस्तेमाल की अनुमति दी है. कोर्ट ने पर्यावरण सुरक्षा और आबादी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है और पुलिस को पेट्रोलिंग टीम गठित करने का निर्देश दिया.

Advertisement
X
वायु प्रदूषण की वजह से दिल्ली में पटाखे चलाने पर बैन है. (File Photo/Getty)
वायु प्रदूषण की वजह से दिल्ली में पटाखे चलाने पर बैन है. (File Photo/Getty)

इस दिवाली दिल्ली-एनसीआर में केवल ग्रीन पटाखों का इस्तेमाल होगा. सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि दिवाली के दो दिन पहले और दिवाली के दिन यानी 18 से 21 अक्टूबर तक केवल सुबह 6 बजे से 7 बजे और रात 8 बजे से 10 बजे तक ही ग्रीन पटाखे फोड़े जा सकते हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने यह निर्णय पर्यावरण की सुरक्षा और आबादी के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया है. कोर्ट ने कहा कि पटाखों के कारण लोगों को गंभीर नुकसान होता है, इसलिए चिंता और उत्सव के अधिकारों में संतुलन बनाए रखना जरूरी है. अर्जुन गोपाल की याचिका, चीफ जस्टिस बीआर गवई की कोर्ट में न्याय मित्र द्वारा उठाई गई गंभीर चिंताओं और पटाखों की तस्करी के मामलों को ध्यान में रखते हुए यह निर्देश जारी किया गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: पटाखे का ऐसा भयानक एड? बिजी रोड पर शख्स को 'तमंचा' दिखाकर दौड़ाया, फिर...

कोर्ट ने कहा कि पिछले छह वर्षों में ग्रीन पटाखों में सुधार हुआ है. 2024 में जीएनसीटीडी ने पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया था, लेकिन अब दिल्ली और केंद्र सरकार ने प्रतिबंध में ढील देने का प्रस्ताव रखा है.

सिर्फ NEERI प्रमाणित ग्रीन पटाखों का ही करें इस्तेमाल

सुप्रीम कोर्ट ने यह भी निर्देश दिया कि केवल NEERI प्रमाणित ग्रीन पटाखों के ही बिक्री और इस्तेमाल की अनुमति होगी. इन पटाखों पर QR कोड अनिवार्य होगा और अन्य पटाखों को इस्तेमाल के लिए अनुमति नहीं दी जाएगी. नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: बस बनी आग का गोला... जिंदा जल गए 21 लोग, क्या पटाखों की वजह से हुआ जैसलमेर हादसा?

पुलिस अधिकारियों को गश्त दल गठित करने का निर्देश दिया गया है, जो यह सुनिश्चित करेंगे कि केवल प्रमाणित ग्रीन पटाखों की ही बिक्री और इस्तेमाल हो. उल्लंघन करने वालों को नोटिस जारी किया जाएगा.

उद्योग के अधिकारों के बीच संतुलन बनाना आवश्यक!

हरियाणा के 22 जिलों में से 14 जिले एनसीआर के अंतर्गत आते हैं, और यूपी और राजस्थान ने भी इसी तरह की याचिका दायर की थी. कोर्ट ने कहा कि आम व्यक्तियों और उद्योग के अधिकारों के बीच संतुलन बनाना आवश्यक है और इस बार दिवाली में केवल सुरक्षित और पर्यावरण अनुकूल ग्रीन पटाखों के उपयोग की अनुमति दी जा रही है.

Advertisement

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement