scorecardresearch
 

Ghaziabad: IMS इंजीनियरिंग कॉलेज में बड़ा हादसा, लिफ्ट टूटने से 8 स्टूडेंट घायल, एक का घुटना टूटकर अलग हुआ

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद स्थित एक स्कूल बस में हुई बच्चे की मौत का मामला अभी थमा नहीं है, इस बीच आज एक और नए हादसे से हड़कंप मच गया है.

Advertisement
X
(सांकेतिक तस्वीर)
(सांकेतिक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नेशनल हाइवे-24 पर मौजूद है IMS कॉलेज
  • ओवरलोड होने से टूट गई लिफ्ट

दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित नामी आईएमएस इंजीनियरिंग कॉलेज में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. यहां बॉयज हॉस्टल की लिफ्ट अचानक नीचे लिफ्ट टूटने से 8 स्टूडेंट घायल हो गए. जिन्हें नजदीकी मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में तीन छात्रों की हालत गंभीर बनी हुई है.  

नेशनल हाइवे-24 पर आध्यात्मिक नगर स्थित आईएमएस इंजीनियरिंग कॉलेज में सुबह 9 बजे यह हादसा हुआ. बताया गया कि बीसीए फर्स्ट ईयर के छात्र तैयार होकर अपनी क्लासेज में जाने के लिए बॉयज हॉस्टल से निकले तो बिल्डिंग के 5वें फ्लोर पर वायर टूटने से लिफ्ट अचानक से नीचे आ गिरी. जिसके बाद मौके पर अफरातफरी मच गई.

सूचना मिलते ही कॉलेज प्रशासन ने लिफ्ट में फंसे घायल छात्रों को जैसे-तैसे बाहर निकाला और तुरंत नजदीकी मणिपाल हॉस्पिटल के लिए रवाना किया. वहीं, छात्रों के परिजनों को भी इस हादसे की सूचना दे दी गई है.

ओवरलोड होने से टूटी लिफ्ट

कॉलेज डायरेक्टर अजय कुमार के मुताबिक, छात्र अधिक संख्या में लिफ्ट में सवार हो गए थे जिसके कारण लिफ्ट ओवरलोड हो गई और तार टूटने से नीचे जा गिरी. हादसे में 8 से 10 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें नजदीकी मणिपाल हॉस्पिटल एडमिट कराया गया है. हादसे में दुर्घटनाग्रस्त छात्र कॉलेज के हैं.

Advertisement

घुटना टूटकर अलग हुआ

घायलों की स्थिति अभी गंभीर बनी हुई है. एक छात्र का ऑपरेशन किया जा रहा है. उसका घुटना टूटकर अलग हो गया है. बाकी दो छात्र आईसीसीयू में एडमिट हैं. बाकी अन्य छात्रों को आईसीयू में भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है.

प्रशासन ने लिया मामले का संज्ञान

एडीएम प्रशासन विजय कुमार के अनुसार, जिला अधिकारी के संज्ञान में मामला आने पर उन्होंने अस्पताल में एडमिट छात्रों का हालचाल पूछा. एक छात्र की हालत गंभीर है जिसका घुटने का ऑपरेशन किया जा रहा है.

उधर, एएसपी गाजियाबाद आकाश पटेल ने बताया कि सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी. हादसे की वजह की जांच की जा रही है.  

स्कूली बच्चे की भी चली गई थी जान

बीते दिनों ही गाजियाबाद में एक स्कूल बस के अंदर हादसा हुआ और 10 साल के बच्चे की मौत हो गई थी. बताया गया कि बच्चा स्कूल बस से बाहर सिर निकाल रहा था, तभी खंभे से टकरा जाने के कारण उसकी मौत हो गई.  इसको लेकर मृतक छात्र के परिजनों ने मोदीनगर में सड़क को जाम कर दिया था और बच्चे की मौत के लिए स्कूल प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया था. 

 

Advertisement
Advertisement