गाजियाबाद के मोदीनगर में दयावती मोदी कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र अनुराग नेहरा की मौत पर बवाल बढ़ता जा रहा है. शुरुआत में जिसे सिर्फ एक हादसा बताया जा रहा है, परिजनों द्वारा अब स्कूल पर और बस ड्राइवर पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं.
अब उन्हीं आरोपों को लेकर जब परिजनों द्वारा मोदीनगर सड़क को जाम किया गया, तो एसडीएम शुभांशी शुक्ला का सब्र का बांध टूट गया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जहां पर शुभांशी शुक्ला, मृत बच्चे की मां को लगातार डांट रही हैं. वे कहती सुनाई दे रही हैं- आप चुप हो जाइए, समझ नहीं आता आपको. जिस लहजे में वे रोती-बिलखती मां को चुप करवाने का प्रयास कर रही हैं, वो देख लोग सवाल उठाने लगे हैं.
इस घटना की बात करें तो बुधवार को तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले अनुराग नेहरा की दर्दनाक मौत हो गई थी. स्कूल प्रशासन के मुताबिक बच्चे ने उल्टी करने के लिए बस से अपना सिर बाहर निकाला था, तब वो खंबे से जा टकराया और उसकी मौत हो गई. लेकिन स्कूल के इन दावों को अनुराग के परिवार वालों ने गलत बताया है. जोर देकर कहा गया है कि बस ड्राइवर द्वारा बड़ी ही लापरवाही से ड्राइव किया जा रहा था. उसी वजह से बस एक खंबे से जा टकराई और उनके बच्चे की मौत हो गई.
अब परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने स्कूल प्रिसिंपल को हिरासत में ले लिया है और बस ड्राइवर भी गिरफ्तार किया गया है. धारा 302 और 120b के तहत थाना मोदीनगर में ये कार्रवाई की गई है. परिजनों ने ये भी आरोप लगाया है कि स्कूल प्रशासन उन्हें गुमराह करता रहा और बच्चे की सही स्थिति नहीं बताई गई. इस मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा भी विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है.