scorecardresearch
 

Happy Friendship Day: पल भर में टूट जाए वो कसम नहीं, दोस्त को भूल जाएं वो हम नहीं... अपने दोस्तों को भेजें ये खास मैसेज

International Friendship Day: हर साल अगस्त महीने के पहले रविवार को फ्रैंडशिप डे मनाया जाता है. यह दिन दोस्तों के नाम होता है ऐसे में आप अपने दोस्तों को नीचे दिए गए मैसेज भेजकर इस दिन को और खास बना सकते हैं.

Advertisement
X
Friend Ship Day (Getty Images)
Friend Ship Day (Getty Images)

Friendship Day 2023: घरवालों के बाद हमारा सबसे अहम साथी दोस्त ही होते हैं. दोस्त से खून का रिश्ता तो नहीं होता लेकिन वह हमारे दिल के सबसे करीब होता है. बचपन में की गई शैतानियों से लेकर बड़े होने पर हर सुख-दुख में हमारा साथ देना वाला शख्स दोस्त होता है. दोस्त के साथ होने पर लाइफ आसान लगने लगती है. दिन-भर की थकान के बाद दोस्त के साथ बिताए हुए 2 पल ही खुश रहने के लिए काफी होते हैं. ऐसे में अपनी लाइफ के इतने स्पेशल व्यक्ति को फ्रैंडशिप डे पर विश करना तो जरूरी है. 

> सालों बाद ना जाने क्या समा होगा
हम में से कौन ना जाने कहां होगा
मिलना हुआ तो फिर मिलेंगे यादों में 
जैसे गुलाब मिलते हैं किताबों में.

 

> ए दोस्त जरा संभाल कर रखना यह दोस्ती 
यही हमारी जिंदगी भर की कमाई है !
Happy Friendship Day !

 

> दोस्ती एक गुलाब है, जो बेहद न्यारी है
दोस्ती नशा भी है, और नशे का इलाज भी
दोस्ती वो गीत है, जो सिर्फ हमारी है !

 

> हम तो तेरी ज़िन्दगी की पहचान बनजाएंगे
हम तो तेरे लबों की मुस्कान बन जाएंगे
जो हो तेरा ज़िन्दगी में किसी मुश्किल से सामना
हम तो तेरा आसमान बन जाएंगे.

 

> दोस्ती की तलाश मेरी तुम पर खत्म हुई
दोस्त तुम सा मिला किस्मत थी मेरी
दोस्त साथ रहना तू ज़िन्दगी भर
क्योंकि तेरे साथ से ही ज़िन्दगी बदलेगी मेरी.

Advertisement

 

> दोस्त दिल की हर बात समझ जाया करते हैं
सुख दुःख के हर पल में साथ हुआ करते है
दोस्त तो मिला करते है तक़दीर वालो को
मिले ऐसी तक़दीर हर बार हम दुआ करते है.

 

> पल भर में टूट जाए वो कसम नही,
दोस्त को भूल जाए वो हम नही,
तुम हमे भूल जाओ इस बात में दम नही,
क्यों की तुम हमे भूल जाओ इतने बुरे हम नही..
मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

 

Advertisement
Advertisement