scorecardresearch
 

उत्तर प्रदेशः पूर्व सांसद धनंजय सिंह को इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिली जमानत

प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल ने आरोप लगाया था कि धनंजय सिंह ने जबरन गिट्टी और बालू आपूर्ति के लिए दबाव डालते हुए उसे धमकी दी थी. उसे अपहरण कर धनंजय के घर ले जाया गया था, जहां पिस्टल दिखाकर उसे जान से मारने की धमकी दी गई.

Advertisement
X
पूर्व सांसद धनजंय सिंह को मिली जमानत (फाइल)
पूर्व सांसद धनजंय सिंह को मिली जमानत (फाइल)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एडीजे प्रथम ने 23 जुलाई को संतोष विक्रम सिंह को दी थी जमानत
  • 10 मई को लाइन बाजार थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था
  • अभिनव सिंघल का आरोप- घर पर धनंजय ने पिस्टल दिखाकर धमकी दी

पूर्व सांसद धनंजय सिंह को इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है. जौनपुर के लाइन बाजार थाने में नमामि गंगे के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह और संतोष विक्रम सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले में 23 जुलाई को एडीजे प्रथम ने संतोष विक्रम सिंह को जमानत दे दी थी.

10 मई 2020 को लाइन बाजार थाने में नमामि गंगे के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह और संतोष विक्रम सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था 

प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल ने आरोप लगाया था कि धनंजय सिंह जबरन गिट्टी, बालू आपूर्ति के लिए दबाव डालते हुए उसे धमकी दी थी. अपहरण कर उसे धनंजय के घर ले जाया गया था. घर पर धनंजय ने पिस्टल दिखाकर उसे धमकी दी. अपनी शिकायत में उन्होंने धनंजय पर रंगदारी मांगने, अपहरण और हत्या की धमकी देने का आरोप लगाया था. 

इसे भी पढ़ें --- UP: अपहरण के मामले में पूर्व बाहुबली सांसद धनंजय सिंह को हाई कोर्ट से राहत नहीं

अभिनव सिंघल जिस कंपनी में बतौर प्रोजेक्ट मैनेजर (पीएस) कार्यरत हैं, उस कंपनी के पास जौनपुर में 300 करोड़ रुपये की लागत से सीवर लाइन बिछाने का टेंडर भी है. उन्होंने धनंजय सिंह के खिलाफ ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई थी.

Advertisement

27 साल की उम्र में बने विधायक

2002 के विधानसभा चुनाव में महज 27 साल की उम्र में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में विधानसभा पहुंच सबको चौंका देने वाले धनंजय सिंह 2007 में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के टिकट पर विधायक चुने गए थे. इसके बाद में वह बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए.

बसपा के टिकट पर 2009 का लोकसभा चुनाव लड़ा और धनंजय ने जीत दर्ज कर संसद में जौनपुर लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था.

Advertisement
Advertisement