scorecardresearch
 

कैसे अगवा हुआ वह इजरायली जहाज, जिसमें सवार थे 17 भारतीय, नेवी चीफ ने बताई पूरी कहानी

सेना प्रमुख एडमिरल हरि कुमार ने अगवा इजरायली जहाज को लेकर कहा, 'अभी हमारे पास कोई अपडेट नहीं है. जहाज (एमएससी एरीज़) होर्मुज जलडमरूमध्य से निकल रहा था और भारतीय बंदरगाह की तरफ बढ़ रहा था जिसमें 17 भारतीय सवार हैं.'

Advertisement
X
नौसैना प्रमुख एडमिरल हरि कुमार
नौसैना प्रमुख एडमिरल हरि कुमार

ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने होर्मुज जलडमरूमध्य (स्ट्रेट) से गुजर रहे इजरायल के एक जहाज MSC Aries को कब्जे में लिया है, जिसमें 17 भारतीय भी सवार हैं. इस घटना पर नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने कहा है कि विदेशी ध्वज और 17 भारतीयों के साथ यह जहाज एक भारतीय बंदरगाह की तरफ जा रहा था, तभी हेलिकॉप्टरों में सैनिक आए और जहाज में सवार हो गए.

गोवा के वास्को में आईएनएस हंसा पर पत्रकारों से बात करते हुए एडमिरल कुमार ने कहा कि यह एक विदेशी ध्वज वाला जहाज था. नौसेना प्रमुख ने कहा, "अभी हमारे पास कोई अपडेट नहीं है. जहाज (एमएससी एरीज़) होर्मुज जलडमरूमध्य से निकल रहा था और भारतीय बंदरगाह की तरफ बढ़ रहा था जिसमें 17 भारतीय सवार हैं.'

लाल सागर और अदन की खाड़ी में हालात नाजुक

उन्होंने आयोजित नौसेना अलंकरण समारोह के दौरान राष्ट्रपति की तरफ से वीरता और विशिष्ट सेवा पदक प्रदान करने के लिए आईएनएस हंसा नौसेना बेस का दौरा किया. पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में एडमिरल हरि कुमार ने लाल सागर और अदन की खाड़ी में स्थिति को ''नाजुक'' बताया और कहा कि भारतीय नौसेना ने इस क्षेत्र में निगरानी रखे हुए हैं. उन्होंने कहा, "भारतीय नौसेना लाल सागर और अदन की खाड़ी के बीच काम कर रही है, जिस क्षेत्र में 90 से अधिक हमले हुए हैं. हम उस क्षेत्र में मौजूद नाविकों की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं. हम हालात पर नजर बनाए हुए हैं. हमने कई यूनिट्स वहां तैनात की हैं."

Advertisement

यह भी पढ़ें: जयशंकर ने इजरायल के विदेश मंत्री काट्ज से की फोन पर बात, ईरान अटैक पर जताई चिंता

 इजरायल और ईरान के बीच संकट के बारे में पूछे जाने पर एडमिरल कुमार ने कहा कि किसी भी हालात में काम करना भारतीय नौसेना का काम है. नौसेना स्टाफ के प्रमुख ने कहा, "लाल सागर और अदन की खाड़ी में स्थिति नाजुक है. हमने एक व्यापारिक जहाज पर ड्रोन हमला देखा और जब उस तरह की गड़बड़ी शुरू हुई, तो फिर हमने समुद्री डकैती को फिर से सामने आते देखा."

एडमिरल कुमार ने यह भी कहा कि समुद्री डकैती 'काफी हद तक कम हो गई है. ध्यान में रखने वाली बात यह है कि जब भी एक हिस्से में कोई अव्यवस्था हो रही होती है, तो लोग अधिक अशांति पैदा करने की कोशिश करने लगते हैं तांकि वो इससे लाभ उठाएं.'

हम अपना काम करने के लिए प्रतिबद्ध- नौसेना प्रमुख

उन्होंने कहा कि भारतीय नौसेना का रुख बिल्कुल स्पष्ट है. एडमिरल हरि कुमार ने कहा, "हिंद महासागर हमारा क्षेत्र है और इसे सुरक्षित रखने के लिए जो भी आवश्यक कदम उठाने पड़ेंगे वो हम उठाएंगे. किसी भी नौसेना का काम यह सुनिश्चित करना है कि व्यापारिक जहाजों का मार्ग सुरक्षित रहे और व्यापार निर्बाध हो. हम अपना काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं."

Advertisement

वहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन से बात की है. उन्होंने ईरान द्वारा कब्जे में लिए गए इजरायली जहाज पर सवार 17 भारतीय नागरिकों की रिहाई की मांग की. फोन पर बातचीत के दौरान जयशंकर ने ईरान-इजरायल के बीच बढ़ती दुश्मनी को लेकर तनाव से बचने, संयम बरतने और कूटनीति के रास्ते पर लौटने का आह्वान किया.

यह भी पढ़ें: इजरायली अरबपति के जहाज को ईरान ने कब्जे में लिया, 17 भारतीय भी हैं सवार

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement